संयुक्त आवास आयुक्त ने दिया जल्द आवंटन लिस्ट जारी करने का आश्वासन

मेरठ। जागृति विहार एक्सटेंशन योजना संख्या 11 में आवास विकास और किसानों के बीच मुआवजे और प्लाट को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। गत माह आवास विकास की आवंटन प्रक्रिया को किसानों के हंगामे के चलते निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद आवास विकास ने किसानों के मामले के निपटारे के बाद आवंटन प्रक्रिया कराने की बात कही थी। इस मामले में मंगलवार को कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष रोहित गुर्जर के नेतृत्व में मंगलवार को ग्राम काजीपुर, सराय काजी और मेरठ कस्बे के किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त आवास आयुक्त अजय कुमार श्रीवास्तव और अधीक्षण अभियंता सत्येंद्र कुमार से मुलाकात की।

दो दिन में जारी होगी लिस्ट

किसानों की मांग पर संयुक्त आवास आयुक्त ने कहाकि दो दिन में किसानों के नाम की लिस्ट लग जाएगी, जिन्हें भूखंड दिया जाएगा। 6 प्रतिशत विकसित भूखंड व बढ़े हुए प्रतिकर की मांग के निस्तारण के लिए एक बैठक जल्द आयोजित की जाएगी। इस दौरान ऋषभ चौहान, एस के शाहरुख, असफाक, विनोद भड़ाना, बिल्लू सिंह, इम्तियाज, सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive