Meerut : स्टाइलिश शूज कलरफुल सॉक्स वुलेन कैप और अट्रैक्टिव लांग पुलोवर विंटर सीजन का फैशन सिंबल बन चुके हैं क्योंकि अब गल्र्स ने सर्दियों में खुद को फैशनेबल बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. मार्केट में गल्र्स की च्वाइस को ध्यान में रखते हुए काफी अट्रैक्टिव वुलेन रेंज आ चुकी हैं. इस विंटर सीजन फन और फैशन दोनों के साथ किसी भी तरह का कंप्रोमाइज नहीं चलने वाला है. क्योंकि मार्केट में आ गया है बहुत कुछ खास.र्ल्स


स्टाइलिश दिखाने के लिएमार्केट में इस बार गड्रे के लुक को और भी स्टाइलिश दिखाने के लिए सिंगल कलर वाले लांग पुलोवर आए हुए हैं। इन्हें यदि जींस पर किसी गर्म टॉप के ऊपर कलर कांबिनेशन के अकार्डिंग पहना जाए तो यह सर्दी से भी बचाता है और स्टाइल को भी बेहतर बनाता है। इनकी रेंज आठ सौर रुपये से तीन हजार रुपये के बीच है। आबूलेन स्थित बिंदल लाइफ स्टाइल के निधिश बिंदल ने बताया गर्ल्स आजकल इसे काफी पसंद से खरीद रहीं हैं। स्टाइलिश सॉक्स पहली पसंद


लड़कियों के लिए मार्केट में आई बड़ी और छोटे साइज की स्टाइलिश कलरफुल सॉक्स लड़कियों को खूब भाने लगी हैं। टे्रंड में आई नेट डिजाइन की वाली सॉक्स अलग-अलग कलर में आई हुई है। इनपर ऊपर की ओर नेट का स्टाइलिश लेस है जो काफी बेहतर लुक देता है। वहीं कट स्टाइल की सॉक्स जो जींस और सिलेक्स के साथ पहनी जाए तो वेस्टर्न लुक देती है।  वुलेन कैप इस बार वुलेन कैप काफी खास है जो फैशन सिंबल के रुप में सर्दियों में यूज की जा सकती है। खासतौर पर कॉलेज गोइंग गल्र्स वुलेन कैप को जींस या फिर किसी कैजुअल डे्रसअप के लिए कैरी कर सकती हैं।बेस प्रिंट कैजुअल ड्रेस

बेस प्रिंट वाले वुलेन फेवरिक वाली कलरफुल डे्रस, जिसमें मफलर, गर्म पजामी, कैप, लांग कुर्ती के साथ स्टाइलिश कैप जो एक पार्टी में भी फैशन सिंबल का काम कर सकती है। सदर स्थित अमित फैशन हाउस के अमित अग्रवाल ने बताया कि आजकल पार्टी के लिए यह डे्रसअप काफी पसंद किया जा रहा है। कैसे बने सर्दियों में स्टाइलिश- यदि आप अधिक लंबे कद की हैं तो आप लांग स्वेटर या जैकेट कैरी करे जो आपको अच्छा लुक देगा। - अगर आपका कद छोटा है तो आप मिडिल साइज की प्लेन जैकेट या फिर प्लेन स्वेटर पहने।- केवल डे्रसअप से ही काम नहीं चलने वाला आपका सॉक्स भी आपकी डे्रस से मेल खाता होना चाहिए। - यदि आपके शूज प्लेन ब्लैक कलर के है तो आप उनपर डार्क कलर वाली सॉक्स पहनें, और अगर आपके शूज किसी अन्य कलर के है तो आप लाइट कलर की डिजाइनदार सॉक्स पहनें। - यदि आपका चेहरा लंबा है तो आप गोल कैप पहने और अगर आपका चेहरा छोटा है तो प्लेन कैप के साथ कलरफुल मफलर पहनें। - अगर आप अधिक लंबे कद की हैं तो आप लांग शूज पहनें और अगर आप छोटे कद की हैं तो आप थोड़ी हील वाले शूज पहनें।

Posted By: Inextlive