मुख्यमंत्री के साथ ही केंद्रीय कानून मंत्री को लिखा पत्र।

patna@inext.co.in
PATNA: मुजफ्फरपुर बालिका गृह में यौन उत्पीडऩ को लेकर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और पटना हाईकोर्टके चीफ जस्टिस को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र में मलिक ने मुजफ्फरपुर कांड की सीबीआई जांच की अनुशंसा को उचित कदम बताया है। अपनेपत्र में मलिक ने मुख्यमंत्री को सुझाव देते हुए कहा है कि टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस की रिपोर्ट के आधार पर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित कराई जानी चाहिए। प्रदेश में जितनेभी बालक, बालिका और नारी उत्पीडऩ से संबंधित मामले हैं उनके त्वरित निस्तारण के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन के सुझाव भी राज्यपाल ने दिए हैं।
अल्पावास गृह की हो लगातार मॉनिटरिंग
उन्होंने राज्य के बालक, बालिका और नारी अल्पावास गृह के सघन निरीक्षण पर बल देते हुए अपने सुझाव में कहा है कि इन गृहों की सतत मॉनीटङ्क्षरग होनी चाहिए। मुख्यमंत्री के साथ ही राज्यपाल ने केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन को भी एक पत्र भेजा है। जिसमेंमुजफ्फरपुर के बालिका गृह में हुई घटना का हवाला देकर ऐसे मामलों की सुनवाई के लिए विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करने के सुझाव दिए हैं।

बालिका गृह मामला : पर्दे के पीछे छिपे गुनहगारों को बेनकाब करेगी सीबीआई

बालिका गृह कांड की सीबीआइ जांच शुरू

सीबीआई करेगी यमुना एक्सप्रेस-वे में हुए घोटाले की जांच

 

 

Posted By: Mukul Kumar