Father's Day 2021: फादर्स डे पर अगर अपने सबसे प्यारे डैडी को कुछ उपहार देना है लेकिन कुछ समझ नहीं आ रहा है। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नही है। फादर्स डे के माैके पर यहां पर दिए गए ये गिफ्ट आइडिया आपकी हेल्प कर सकते हैं...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Father's Day 2021 दुनिया भर में हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस बार फादर्स डे 20 जून दिन रविवार को मनाया जाएगा। इस स्पेशल डे को बच्चे से लेकर बड़े तक अलग-अलग अपने तरीके मनाते हैं लेकिन ज्यादातर लोग इस दिन अपने पिता को स्पेशल गिफ्ट देते हैं। इसकी वजह ये भी है कि कई बार लोग काम के सिलसिले या फिर किन्हीं अन्य कारण से अपने पिता के साथ नहीं होते हैं वो उन्हें सरप्राइज गिफ्ट देते हैं। ऐसे में इस फादर्स डे पर अगर आप अपने पिता को कुछ अलग और स्पेशल देने के मूड में हैं तो फिर ये गिफ्ट आइडियाज चूज कर सकते है। ये गिफ्ट उन्हें पसंद आ सकते हैं।

लकी प्लांट
कहा जाता है कि बोनजई, मनी प्लांट और कई अन्य पौधे जीवन में सौभाग्य लाते हैं। इसलिए अपने पिता को गिफ्ट देने के लिए इन प्लांट्स का चयन कर सकते हैं। ये बाजार में और बागानों में भी उपलब्ध आसानी से होते हैं।

ग्रूमिंग हैम्पर्स
कई बाथ एसेंशियल कंपनियां अब दिलचस्प ग्रूमिंग किट लेकर आती हैं। इसमें ऑर्गेनिक शेविंग क्रीम, हेयर जैल, हर्बल साबुन और बहुत कुछ शामिल हैं जो आपके पिता के लिए दैनिक उपयोग में बहुत उपयोगी हो सकते हैं।

घड़ी
अक्सर भारतीय पिता आमतौर पर कई वर्षों तक एक घड़ी पहनते हैं। इसलिए आप अपने पिता को एक नई घड़ी उपहार में दें सकते हैं। यदि कोई बजट इश्यूज नहीं हैं तो आप एक अच्छी लग्जरी घड़ी का विकल्प चुन सकते हैं।

3डी केक
ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे केक हल नहीं कर सकता, चाहे वह जन्मदिन हो, वर्षगांठ हो या इस तरह के विशेष दिन हों, एक अच्छा थीम केक शानदार विकल्प है। ऐसे में इस दिन एक 3डी केक के लिए ऑर्डर किया जा सकता है।

टाइम
फादर्स डे पर पिता की पसंद का स्वादिष्ट खाना तैयार करके प्यार जता सकते हैं। इसके अलावा इस दिन उनके साथ मूवी आदि देखकर टाइम स्पेंड करें। बच्चों के साथ स्पेंड टाइम हर पिता के लिए सबसे बड़ा गिफ्ट होता है।

Happy Father&यs Day 2021: 20 जून को 'पापा' को बोले थैंक्स, जानें फादर्स डे का इतिहास और महत्व
Happy Father's Day 2021 Wishes Images, Status: अपने पापा को दें सबसे खास बधाई, इन खूबसूरत मैसेज, कोट्स और ग्रीटिंग्‍स के साथ

Posted By: Shweta Mishra