Father's Day 2023: इस बात पर तो कोई शक नही की हर बच्चे के पहले हीरो उनके पापा ही होते है। हर कदम पर हमारा साथ देने वाले पापा हमें सही और गलत के बीच का डिफरेंस सिखाते है। हमें उन्हे पापा बोलें या डैड बाबा बोलें या अब्बा लेकिन रहेंगे वो हमारे सूपरहीरो ही।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Father's Day 2023: इस बात पर तो कोई शक नही की हर बच्चे के पहले हीरो उनके पापा ही होते है। हर कदम पर हमारा साथ देने वाले पापा हमें सही और गलत के बीच का डिफरेंस सिखाने है। हमें उन्हे पापा बोलें या डैड, बाबा बोलें या अब्बा लेकिन रहेंगे वो हमारे सुपरहीरो ही। आज फादर्स डे के मौके पर हम आपको कुछ ऐसी बॉलीवुड फिल्में रिकमेंड करेंगे, जिन्हें आप अपने पिता के साथ देख सकते हैं। यही नहीं एक साथ ये मूवीज देखने के बाद आपके दोनों के बीच का बॉन्ड और भी ज्यादा गहरा हो जाएगा। तो आइए फटाफट से देखते हैं इन मूवीज की लिस्ट।

Happy Father's Day 2023 Wishes Images, Status: अपने पापा को दें सबसे प्‍यारी बधाई, इन खूबसूरत मैसेज और कोट्स के साथ

1. दंगल
नेशनल रेसलर महावीर फोगाट की लाइफ पर बेस्ड ये फिल्म काफी इंस्पायरिंग है। इस फिल्म में महावीर फोगाट एक स्ट्रिक्ट फादर की तरह नजर आते हैं। जो अपनी बेटियों के रेसलिंग सिखाने के लिए उन पर कई प्रतिबंध लगाते है। अंत में उनकी मेहनत सफल होती है और वो उनकी बेटियां देशभर में नाम रोशन करती हैं। महावीर का उनके चारों बेटियां आपस के साथ काफी फटकार और प्यार भरा रिशता है।

3. छिछोरे
बॉलीवुड के लेट एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म वाकई छिछोरे देखने लायक है। इस फिल्म में बाप और बेटे के रिश्ते को दिखाया गया है। जब फिल्म में सुशांत का बेटा एग्‍जाम न क्लियर करने के कारण सुसाइड करने की कोशिश करता है। तब सुशांत उसे हास्पिटल में अपने फेलियर के किस्से सुनाता है। जिसे सुनकर उसकी विल पावर दोबारा जाग जाती है और वो सुशांत से और भी ज्यादा प्यार करने लगता है।

5. अंग्रेजी मीडियम
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान की फिल्म हिन्दी मीडियम में वो अपनी बेटी के सारे सपने पूरे करते हैं। राधिका अपनी पढ़ाई करने के लिए लंदन जाना चाहती है और इरफान कुछ भी करके उसे वहां भेजते भी हैं। इसके अलावा इस फिल्म में बाप-बेटी के रिश्ते को काफी बखूबी दिखाया गया है।

Posted By: Anjali Yadav