जानवरों के प्रति‍ प्‍यार और अन्‍याय के ख‍िलाफ ठोस कदम उठाने का एक मामला छत्तीसगढ़ में देखने को म‍िला है। यहां पर एक प‍िता ने अपने कुत्‍ते की मौत पर अपने बेटे के ख‍िलाफ ही मुकदमा दर्ज करा द‍िया। यहां जानें प‍िता ने क्‍यों ल‍िया ये फैसला...


धारदार हथियार से वार कियाजी हां अपने पालतू जानवरों के प्रति लोगों के प्यार के कई किस्से अब तक सुनेंगे लेकिन भटगांव के रहने शिवमंगल साय जैसा मामला शायद ही सुना हो। भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पोड़ी निवासी शिवमंगल साय ने एक साल पहले एक कुत्ते का बच्चा पाला था। वह इस छोटे से पालतू कुत्ते की काफी अच्छे से देखभाल करते थे। शिवमंगल साय उसे बिल्कुल अपने बच्चों की तरह ही प्यार करते थे। वह कुत्ता भी शिवमंगल साय की एक आवाज पर हमेशा एक्टिव रहता था। ऐसे में हाल ही में शिवमंगल साय शाम के समय कुत्ते को घर पर छोड़कर कहीं बाहर गए हुए थे। इस दौरान उनकी गैरमौजूदगी में उनके बेटे संधारी ने उस कुत्ते को पहले काफी मारा, फिर उसके सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी
ऐसे में जब वह शिवमंगल साय वापस आए तो उन्हें पूरा माजरा पता चला। इसके बाद वह गुस्से से लाल हो गए। दुखी शिवमंगल कुत्ते के शव को अपनी साइकिल में लेकर करीब 8 किलोमीटर से अधिक दूर स्थित भटगांव थाने पहुंचे। यहां पर इन्होंने अपने बेटे सधारी के खिलाफ कुत्ते की हत्या का मामला दर्ज कराने की बात कही। इस पर पुलिस वाले पहले इन्हें बरगलाने लगे। हालांकि शिवमंगल की जिद को देखते हुए पुलिस ने सधारी के खिलाफ 429 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।BSF ने एक के बदले 15 पाक रेंजर्स किए ढेर, ड्यूटी पर दुश्मन ही नहीं इन खतरों से भी खेलते हैं जवान

Posted By: Shweta Mishra