- लड़के की सर्विस के लिए चाहिए मार्कशीट

- नहीं मिली तो छूट जाएगी बेटे की सर्विस

आगरा। नगला धाकरान नाई की मंडी निवासी सीनियर सिटीजन मदन मोहन को अपने बेटे नवीन कुमार की सर्विस में ऑरिजनल मार्कशीट लगानी है। यदि उसे मार्कशीट नहीं मिली तो उसके बेटे की जॉब छूट सकती है। जबकि यूनिवर्सिटी प्रशासन है कि सीनियर सिटीजन को चक्कर लगवा रहा है।

रिजल्ट डिक्लेयर पर मार्कशीट नहीं

नगला धाकरान निवासी नवीन कुमार ने खंदारी स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म होटल एंड मैनेजमेंट से वर्ष 2009 में फ‌र्स्ट ईयर का री-एग्जाम दिया था। जिसका रिजल्ट तो डिक्लेयर कर दिया, लेकिन मार्कशीट आज तक नहीं मिली।

नौ माह से भटक रहा सीनियर सिटीजन

अपने बेटे की मार्कशीट के लिए यूनिवर्सिटी के नौ माह से चक्कर काट रहे सीनियर सिटीजन की कोई सुनवाई नहीं हो रही। कभी यूनिवर्सिटी तो कभी दाऊदयाल वोकेशनल इंस्टीट्यूट के चक्कर लगा-लगाकर सीनियर सिटीजन परेशान हो रहा है। मार्कशीट की डिमांड पर उसे रिकार्ड न होने की बात कहकर चलता कर दिया जाता है। 17 जून को मार्कशीट के लिए फीस जमा करने के बाद भी मार्कशीट का अता पता नहीं है। कुलसचिव वीके पांडे द्वारा ऑरिजीनल मार्कशीट दिलवाए जाने के निर्देश दिए जाने के बाद भी कर्मचारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही।

Posted By: Inextlive