Meerut : शहर का नाम ऊंचा करने वाले क्रिकेटर भुवनेश्वर के पिता ने वीआरएस ले लिया. इसके साथ ही उनकी पुलिस सेवा समाप्त हो गई.


डीआईजी ऑफिस में आयोजित समारोह में उनको विदाई दी गई। जिसमें डीआईजी ने उनको विदाई देते हुए पुलिस वालों को संदेश भी दिया।रिटायरमेंट में थे चार साल बाकी भुवनेश्वर के पिता केपी सिंह ने पुलिस महकमा 16 फरवरी 1977 को ज्वाइन किया था। 1987 में वे एचसीपी बने। इसके बाद पिछले दस साल से वे दरोगा के पद पर थे। मौजूदा समय में वे डीआईजी ऑफिस में पेशकार के पद पर थे। अभी उनके रिटायरमेंट में चार साल बाकी थे, लेकिन उनका बेटे ने देश में खूब नाम कमाया। इसलिए उन्होंने रिटायरमेंट से पहले वीआरएस ले लिया।बेटा एक बड़ी उपलब्धि
सिटी के डीआईजी के। सत्यनारायण ने विदाई के दौरान कहा कि पुलिसकर्मियों को भुवनेश्वर के पिता जैसी ही नौकरी करनी चाहिए। जिसमें कोई शिकायत न हो। बच्चों की देखरेख भुवनेश्वर की तरह होनी चाहिए। ताकि एक पिता अपने बेटे के नाम से जाना जाए। यह बात एक पिता के लिए बड़ी उपलब्धि है कि वह अपने बेटे के नाम से जाना जाए।

Posted By: Inextlive