मेरठ के जलालपुर गांव में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां रहने वाले सबीरूद्दीन का दावा है कि उनके बेटे की कब्र से कुछ गुनगुनाने की आवाज आती है। कब्र से गुनगुनाने की आवाज के चलते पूरे गांव की नींद उड़ गई हैं। गांव में लोगों ने रात को सोना बंद कर दिया है। हर कोई कब्र से आने वाली आवाजों का सच जानना चाहता है।


बेटे की कब्र खोदने के लिए पिता ने मांगी मंजूरीसबीरूद्दीन ने एसपी देहात से मिलकर बेटे की कब्र को खुदवाने की परमीशन मांगी है। एसपी देहात डॉ. प्रवीण रंजन ने कब्र खुदवाने की परमीशन देने का मामला डीएम के अधिकार क्षेत्र का बताते हुए उन्हें डीएम से परमीशन लेने की बात कही है। अब ये मामला आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। 28 अप्रैल को सबीरूद्दीन के बेटे इरफान की मौत हुई थी। गांव वालों ने बताया कि उसे कोई बीमारी नही थी। अचानक ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसे कब्र में दफना दिया गया। पिछले माह हुई थी इरफान की मौत


सबीरूद्दीन ने बताया कि उनके बेटे इरफान (32) की 28 अप्रैल को बीमारी के कारण मौत हो गई थी। इसके बाद उसे गांव के ही कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया था। सबीरूद्दीन के मुताबिक उनके बेटे की कब्र से गुनगुनाने की आवाज आती है। उन्हें खुद पहले इस पर विश्वास नहीं हुआ लेकिन जब परिवार के दूसरे लोगों ने कब्र पर जाकर देखा तो उन्हें भी आवाज सुनाई दी। गांव के लोगों का कहना है कि उन्हें किसी भी तरह की कोई आवाज सुनाई नहीं दी है। डीएम से मांगी कब्र खोदने की मंजूरी

सबीरूद्दीन का कहना है कि वह चाहते हैं कि एक बार उनके बेटे का शव कब्र से बाहर निकाला जाए। उनका कहना है कि वह इस काम को खुद कर सकते थे लेकिन कोई कानूनी अड़चन न हो इसलिए पहले परमीशन लेना चाहते हैं। सबीरूद्दीन ने इसे लेकर में एक प्रार्थना पत्र डीएम ऑफिस में देने की बात कही है। अब ये मामला गांव में भी चर्चा का विषय बन गया है। लोग कब्रिस्तान में जाकर इरफान की कब्र को देख रहे हैं। इरफान के छोटे भाई दीन मोहम्मद ने बताया कि इरफान शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं।

Posted By: Prabha Punj Mishra