- वोटिंग के दौरान कई पोलिंग स्टेशन पर ईवीएम ने दिया दगा, 16 जगहों पर बदली गई

kanpur@inext.co.in

KANPUR : वोटिंग शुरू होते ही सिटी में कई पोलिंग स्टेशनों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिलने लगीं। कई जगहों पर वोटिंग मशीन चली ही नहीं तो कहीं-कहीं थोड़ी थोड़ी देर में मशीन में खराबी आती रही। शिकायत मिलने पर प्रशासन ने कुल क्म् जगहों पर ईवीएम बदलीं। लेकिन इससे भी वोटर्स और पोलिंग पार्टियों की दिक्कत खत्म नहीं हुई। कई जगहों पर ईवीएम की बैटरी खत्म होने जैसी सूचनाएं भी आई।

नहीं आई बीप की आवाज

हरसहाय इंटर कालेज में तीन बूथों पर ईवीएम खराब हो गई। जैसे तैसे इन्हें ठीक किया गया लेकिन एक मशीन में आवाज नहीं आने की समस्या बनी रही। सबसे ज्यादा ईवीएम गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में खराब हुई। जिसमें मसवानपुर और रावतपुर गांव की चार ईवीएम बदली गईं। इसके अलावा किदवई नगर में म्, आर्यनगर में ख्, सीसामऊ और कैंट में ब् ईवीएम बदली गई।

भाषा के फेर में फंसे वोटर्स

सेन बालिका स्कूल में बने पोलिंग स्टेशन में जो पोलिंग पार्टियां लगाई गई थीं उन्हें सिर्फ उर्दू भाषा ही पढ़नी आती थी। ऐसे में वोटिंग के समय उन्हें कागज देखने में काफी समस्या हुई। वोटर्स को वोट डालने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। वहीं पोलिंग पार्टी का काम भी काफी धीमा रहा।

Posted By: Inextlive