आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर जो फोटो लगाते हैं उसका अपना एक अलग मतलब होता है. जी हां एक स्‍टडी में यह पाया गया है कि फेसबुक प्रोफाइल की फोटो आपके व्‍यक्तित्‍व के बारे में सबकुछ बयां कर सकती है.

फोटो खोलेगी आपके राज
सांइटिंस्टों ने एक स्टडी में पाया है कि आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर जो पिक्चर लगाते हैं, उससे आपके व्यक्तित्व के बारे में पता चल जाता है. वह फोटो आपके सारे राज खोल देती है कि आप एक्स्ट्रोवर्ट हैं,  न्यूरोटिक हैं या फिर कन्शेन्सियस पर्सन हैं. रिसर्चस का कहना है कि एक्स्ट्रोवर्ट और न्यूरोटिक्स दोनों अपनी फेसबुक पेज पर कई फोटो अपलोड करते हैं, लेकिन जो एक्स्ट्रोवर्ट होते हैं उनके अंदर प्रोफाइल कवर फोटो को चेंज करने की प्रवत्ति होती है जबकि न्यूरोटिक्स उस एलबम में और फाटो अपलोड करने में लगे रहते हैं.
रिर्सचर्स का क्या है कहना
यह रिसर्च यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ वॉल्वरहैम्पटन के स्टूडेंट्स ने की है. साइकोलॉजी डिपार्टमेंट में पीएच.डी के स्टूडेंट और स्टडी के ऑथर अजर इफ्तिकार का कहना है कि,'हमारी स्टडी में यह पाया गया है कि जो न्यूरोटिक्स पर्सन होते हैं वे अपने लुक को लेकर ज्यादा चिंतित रहते हैं. वे हमेशा अट्रैक्टिव फोटो ही अपलोड करते हैं.' इसके साथ ही 'लिव साइंस रिपोर्ट'के अनुसार यह कहा गया है कि जो सर्तक लोग होते हैं वे हमेशा खुद की क्रिएटेड फोटो या वीडियो को ही अपलोड करते हैं, जो कि आमतौर पर लोग निगलेक्ट कर देते हैं.
गोल ओरिएंटेड पर्सन होते हैं बेहतर
इस स्टडी में रिसर्चस ने अलग-अलग लोगों के बीच के डिफरेंट को एक्सप्लेन किया है. इनमें वो लोग शामिल हैं जो सेल्फ जेनरेटेड एल्बम बनाते हैं और फिर फोटो अपलोड करते हैं या फिर जो आटोमेटिक बनी हुई पिक्चर को अपलोड करते हैं. अजर इफ्तिकार का कहना है कि,'इस स्टडी से यह पता चलता है कि जो कंसेशियस पर्सन होते हैं वे सेल्फ डिसिप्लीन्ड और गोल ओरिएंटेड होते हैं. इस स्टडी को जनरल कंप्यूटर इन ह्यूमन बिहेवियर में पब्लिश किया गया है.        

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari