अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं खाद्य निगम के कर्मचारी

ALLAHABAD: अपनी मांगों को लेकर भारतीय खाद्य निगम कर्मचारी संघ इलाहाबाद ने शनिवार से वर्क टू रूल के जरिए कार्य बहिष्कार किया। कर्मचारियों ने बताया कि आठ जून तक यह सिलसिला रहेगा और इसके बाद दो दिवसीय पूर्ण हड़ताल की जाएगी। संगठन की राष्ट्रीय समिति के आहवान पर मंडल के सभी जिलों के खाद्य निगम के कर्मचारियों ने शुक्रवार को हड़ताल की थी और 28 जून से उन्होंने वर्क टू रूल के जरिए कार्यालय समय पश्चात कार्य का पूर्ण बहिष्कार किया।

आंदोलन का दूसरा दिन

बता दें कि चालीस फीसदी कैफेटेरिया भत्ता लागू करना, पेंशन व पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल स्कीम, फील्ड में तैनात स्टाफ का भंडारण एवं मार्ग क्षति के रूप में शोषण किए जाने, अनुकंपा नियुक्ति समेत अन्य मांगों को लेकर कर्मचारियों ने सरकार के अडि़यल रवैये के खिलाफ आक्रोश जताया है। संघ की जिला इकाई के मंडल सचिव देवेंद्र मिश्र ने बताया कि आठ जून तक कर्मचारी केवल कार्यालय समय में काम करेंगे, इसके अतिरिक्त किसी भी कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। सात व आठ जून को कार्यस्थल पर धरना प्रदर्शन व नौ और दस जून को दो दिवसीय पूर्ण हड़ताल का आयोजन किया जाएगा।

Posted By: Inextlive