खेल निदेशालय व जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित हुई क्रॉस कंट्री रेस

-पांच डिफरेंट ऐज ग्रुप में आयोजित हुआ कॉम्पटीशन

DEHRADUN स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर खेल निदेशालय की ओर से शहर में क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। पांच डिफरेंट ऐज कैटेगरी में आयोजित हुए इस कॉम्पिटीशन में दून वासियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रत्येक ग्रुप में टॉप म् विनर्स को खेल विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अंडर क्ब् ऐज ग्रुप में 8 वर्षीय लक्ष्य द्वारा रेस पूरी करने पर डीएम की ओर से विशेष पुरस्कार दिया गया। सुबह 7 बजे एस्लेहॉल स्थित ग्लोब चौक से क्रॉस कंट्री रेस की शुरुआत देहरादून के डीएम रविनाथ रमन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राजपुर रोड होते क्रॉस कंट्री रेस मसूरी डायवर्जन से वापस ग्लोब चौराहे पर समाप्त हुई। इस मौके पर विभागीय प्रशिक्षक दिनेश असवाल, अनूप बिष्ट, सीबी थापा, रविन्द्र मेहता, शसांक सिंह, नितिन उनियाल, पूजा यादव,दीपक कुमार आदि शामिल रहे।

यह रहे विनर-

अंडर क्ब् ब्वॉयज- तरुण कुमार, अभिषेक, राजेन्द्र कुमार, ऋषभ थापा, धीरज सिंह, सूरज सिंह

अंडर क्ब् ग‌र्ल्स-वेता बिंद, जय शिखा, हिमानी, प्रीति, गरिमा, मोहिनी

मैन ओपन-एकांत त्यागी, नितीश कुमार, कुंदन, महेन्द्र, सलीम, सूरजीत वर्मा

वुमन ओपन- तुलसी कालिया, रिंकी बिंद, संध्या बिंद, शीतल, अर्चना, ज्योति राणा

वैटरन मैन- सूरज, जितेन्द्र गुप्ता, गोविंद राणा, जाहिद हुसैन, डा। गिरीश नेगी, ललित जोशी

Posted By: Inextlive