सबके कुछ खास जिन्‍हें हम पर्सनल फेवरेट कहते हैं हमेशा होते हैं पर भारत के पूर्व राष्‍ट्रपति एपीजे अब्‍दुल कलाम के बारे में याद करते हैं तो लगता है अरे कैसा अदभुद आदमी था ये सबको पसंद था सबके करीब था। कलाम के बारे जब हम कुछ अच्‍छा याद करते हैं तो सब अच्‍छा याद आता है कोई राजनैतिक दल हो या विदेशी राजनेता हरेक के लिए कलाम एक बराबर ही सम्‍मानीय थे।

ना कांग्रेस ना भाजपा देश के थे कलाम
जो तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं वो ये बताती है कि अब्दुल कलाम के मासूम चेहरे के पिछे एक निरपेक्ष दिल था जो किसी राजनैतिक दल का नहीं इस देश का सर्मथक था वो हर किसी मुस्करा कर मिलते थे और ये हंसी उनकी आंखें तक जाती थी जिसकी चमक बताती थी कि वो किसी के लिए गैर नहीं थे।

विदेशियों के लिए भी एक ही था भाव
अमेरिकी प्रेसिडेंट जॉर्ज डब्ल्यु बुश हों या फिर बराक ओबामा या फिर स्विस राष्ट्रपति हरेक के लिए कलाम के अंदाज में एक सी नम्रता और बेबाकी एक साथ थी वो सबको एक ही तराजू में तौलते थे। किसी को कम नहीं किया किसी को जरूरत से ज्यादा ऊपर नहीं जाने दिया।

शांति और प्यार के हामी कलाम
शांति के संदेश और प्यार के पैगाम के लिए कलाम के दिल में बहुत गहरा सम्मान था। यही वजह है कि वो हर शांतिदूत से खुल कर मिलते थे। नेल्सन मंडेला हों या दलाई लामा वो हरेक को अपने करीब मानते थे।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth