- दसवीं और 12वीं में वित्त विहीन स्कूलों के उत्तीर्ण छात्रों की संख्या सबसे अधिक

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड का रिजल्ट रविवार दोपहर में जारी होने के पहले स्टूडेंट्स के साथ ही स्कूल भी रिजल्ट को लेकर आश्वस्त नही थे। इस बार नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर बोर्ड और प्रशासन की ओर से उठाए गए कदमों के बाद ये उम्मीद जताई जा रही थी कि रिजल्ट में भारी गिरावट दर्ज होगी। हालांकि बोर्ड की तरफ से परिणाम जारी होने के बाद स्थिति बदली नजर आयी। इलाहाबाद जिले का रिजल्ट भी बेहतर रहा। जिले में सबसे अधिक वित्त विहीन स्कूलों के बच्चे सफल हुए।

परिणाम मे दिखा बड़ा अंतर

जिले के राजकीय, एडेड और वित्त विहीन स्कूलों के रिजल्ट की स्थिति पर नजर डाले तो वित्त विहीन स्कूलों के छात्रों की संख्या उत्तीर्ण छात्रों में सर्वाधिक रही। इंटरमीडिएट में राजकीय स्कूलों में 1652, एडेड में 18006 और वित्त विहीन स्कूलों में 38698 छात्रों को सफलता मिली। हाईस्कूल में भी रिजल्ट इसी प्रकार देखने को मिला।

इंटरमीडिएट

स्कूल रजिस्टर्ड छात्र परीक्षा में शामिल उत्तीर्ण छात्र संख्या

राजकीय स्कूल 2229 2204 1652

एडेड स्कूल 29330 28708 18006

वित्त विहीन स्कूल 78,317 74,242 38,698

टोटल 10,9930 105154 58356

दसवीं परीक्षा परिणाम

स्कूल रजिस्टर्ड छात्र परीक्षा में शामिल उत्तीर्ण छात्र संख्या

राजकीय स्कूल 2683 2572 1916

एडेड स्कूल 29843 28658 19933

वित्त विहीन स्कूल 93340 71886 52445

टोटल 125866 103116 74298

Posted By: Inextlive