अमेरिका के नवर्निवाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के खिलाफ लोगों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। राष्‍ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने 7 मुस्लिम देशों के नागरिकों पर अमेरिका में प्रवेश करने पर रोक लगाई है। इसके साथ ही ट्रंप ने प्रवासियों को वीजा देने के नियमों को भी सख्‍त करने की घोषणा की है। ट्रंप की इस फैसले पर न्‍यूयॉर्क की संघीय कोर्ट ने स्‍टे लगया दिया है। ऑस्‍कर नॉमिनेटिड फिल्‍म की अभिनेत्री ने ऑस्‍कर का बहिस्‍कार कर ट्रंप का विरोध करने का फैसला किया है।


ईरानी अभिनेत्री ने किया ट्रंप का विरोधईरानी फिल्म द सेल्समैन की अभिनेत्री ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों की वजह से वह ऑस्कर का बहिस्कार करेंगी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम देशों पर पाबंदी लगाने का फैसला नस्लवादी है। ईरान की अदाकारा तारानेह अलीदूस्ती ने असगर फरहादी की फिल्म दि सेल्समैन में राणा एतेसामी का मुख्य किरदार निभाया है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे दंपति के बारे में है जिनके संबंध अचानक एक अजनबी के आने के बाद बिगड़ जाते हैं। 2012 में दि सेपरेशन के लिए ऑस्कर जीतने वाले फरहादी और फिल्म के अभिनेता साहब होसिनी ने अभी तक इस पुरस्कार समारोह में शामिल होने के बारे में कुछ नहीं कहा है। इस फिल्म को कान, शिकागो और म्यूनिख फिल्म समारोह में पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।


आतंकवाद से संबंध रखने वाले देशों के खिलाफ कार्रवाई

ट्रंप ने बातचीत के दौरान कहा कि उनकी योजना मुस्लिमों के आवागमन को प्रतिबंधित करना नहीं है। उनका काम उन देशों को निशाना बनाना है जिनका आतंकवाद से संबंध है। इराक, सीरिया, सूडान, लीबिया, सोमालिया और यमन के सभी वीजा आवेदन एक कार्यकारी आदेश के तहत एक महीने के लिए रोके जाने की संभावना है। यह कार्यकारी आदेश वाशिंगटन पोस्ट और न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित किया गया है। इस आदेश में अधिकारियों द्वारा कम जोखिम वाले देशों की एक सूची तैयार करने के रूप में चार महीने के लिए अमेरिकी शरणार्थी कार्यक्रम स्थगित करने की बात भी कही गई है।गूगल के सीईओ ने भी की प्रेसीडेंट के आदेश की आलोचनाभारतीय मूल के गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश की आलोचना की है। इस आदेश के बाद गूगल ने अपने ट्रैवलिंग स्टाफ को वापस अमेरिका बुला लिया है। सुंदर पिचाई ने कहा कि यह फैसला अमेरिका में आने वाले टैलेंट के लिए बैरियर जैसा है। पिचाई ने स्टाफ को भेजे ईमेल में लिखा है कि सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर अस्थायी रोक के फैसले से गूगल के करीब 187 कर्मचारी प्रभावित होंगे।

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra