योग गुरु बाबा रामदेव और एलोपैथी डॉक्टरों के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। रामदेव द्वारा एलोपैथिक डॉक्टरों और आधुनिक चिकित्सा को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ आज फोर्डा 'ब्लैक डे' मना रहा है। डाॅक्टर्स आज काले रिबन लगाकर काम करते हुए प्रदर्शन करेंगे।


नई दिल्ली (एएनआई)। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) इंडिया योग गुरु रामदेव द्वारा एलोपैथिक डॉक्टरों और आधुनिक चिकित्सा को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ आज 'ब्लैक डे' मना रहा है। डाॅक्टर आज काले बैज, काले रिबन लगाकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे। FORDA इंडिया ने शनिवार को ऐलान किया था कि वह योग गुरु रामदेव के कोविड योद्धाओं और आधुनिक चिकित्सा के खिलाफ दिए गए बयानों के खिलाफ मरीजों का इलाज करते हुए देशव्यापी काला दिवस मनाएंगे। उसने स्पष्ट किया था कि महामारी के इस दाैर में मरीजों के प्रति कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। एसोसिएशन ने बिना शर्त खुले सार्वजनिक माफी या महामारी रोग अधिनियम के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। इस विवाद की शुरुआत एक वीडियो से हुई जो विभिन्न सोशल मीडिया साइटों पर चल रहा है। इसमें रामदेव आधुनिक एलोपैथी को एक बेवकूफ और असफल विज्ञान बताते हुए दिखाई दे रहे हैं।
रामदेव के गैर-जिम्मेदाराना बयानों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन


साथ ही डॉक्टर्स एसोसिएशन जम्मू (डीएजे) भी आधुनिक चिकित्सा पर रामदेव के गैर-जिम्मेदाराना बयानों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा। एक बयान में डीएजे ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से रामदेव के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई का निर्देश देने की भी अपील की और कहा कि उन्हें अपने गैर-जिम्मेदार और घृणित सार्वजनिक बयानों के परिणामों का सामना करना चाहिए। बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रामदेव के खिलाफ देशद्रोह और अन्य आरोपों के तहत उचित कार्रवाई करने की अपील की थी, जो कथित तौर पर कोविड टीकाकरण पर एक गलत सूचना अभियान का नेतृत्व कर रहे थे।एकजुटता' दर्शाते हुए में 1 जून को 'काला दिवस' भी मनाएंगेआईएमए ने योग गुरु बाबा रामदेव के एलोपैथी के खिलाफ उनके कथित बयानों और वैज्ञानिक दवा को 'बदनाम' करने के लिए कानूनी नोटिस भेजा था। हालांकि, पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट ने आईएमए के इन आरोपों का खंडन किया कि रामदेव ने एलोपैथी के खिलाफ गैर-जिम्मेदाराना बयान देकर लोगों को गुमराह किया है और वैज्ञानिक चिकित्सा को बदनाम किया है। इसके अलावा बिहार जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी सोमवार को कहा कि उसके सदस्य योग गुरु रामदेव के 'अपमानजनक और गैरकानूनी बयानों' के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए 'आधुनिक चिकित्सा की बिरादरी के साथ एकजुटता' दर्शाते हुए में 1 जून को 'काला दिवस' भी मनाएंगे।

Posted By: Shweta Mishra