Allahabad: इस तपित में स्थिति यह है चंद सेकंड के लिए भी बाहर निकलना पड़े तो पसीने से तर-ब-तर हो जाना तय है. आसमान से सूरज का कहर और उसकी तपिश से गरम हो गईं सड़कें सुकून का एक पल देने को तैयार नहीं थीं. यह हाल सुबह दस बजते-बजते हो जाता है और शाम ढलने तक बना रहता है. इसमें सबसे ज्यादा प्राब्लम झेल रहे हैं बच्चे जिन्हें अब भी स्कूल जाना पड़ रहा है. गनीमत है कि स्कूल इसी वीक से समर वेकेशन में बंद हो रहे हैं. लेकिन गवर्नमेंट स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों की स्थिति में कोई सुधार नहीं है. फिलहाल जो गवर्नमेंट का आदेश है उस पर अमल हुला तो पूरी मई उन्हें यही तपिश झेलनी है. वैसे समर के इस आक्रामक तेवर ने सिटी के लोगों की ड्रेसिंग स्टाइल को जरूर बदलकर रख दिया है. वे कम्फर्टेबल ड्रेसेज को तवज्जो देने लगे हैं. यह सिटी की सड़कों पर दिखता भी है.

लगातार बढ़ रहा है temperature  पिछले दस दिनों से टेंपरेचर लगातार बढ़ रहा है। दिन का टेंपरेचर 40 से 45 के बीच रहता है। थर्सडे को भी अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े तक पहुंच गया। रात में भी यह 28 के आसपास बना हुआ है। यह आंकड़ा एयरफोर्स स्टेशन बमरौली के मौसम विभाग का है। सिटी की सड़कों पर दिन में दो बजे पारा 46 का आंकड़ा छू जाना दिखा रहा था। अत्याधिक गर्मी के कारण शाम का समय भी कूल नहीं होता। सुबह नौ बजे से ही तेज धूप फील होने लगती है। दस बजे तक धूप में निकलने पर जलन जैसा एहसास होने लगता है। दोपहर की स्थिति धूप में निकलने वाला ही बेहतर समझ सकता है। ऐसा लगता है कि हम घर के बाहर नहीं बल्कि अंगारों पर चल रहे हैं और हवा में भी धूल के कण अंगारा बनकर चिपके हुए हैं. 

बदल दिया trend

इस तपती धूप ने यूथ की लाइफ स्टाइल और ड्रेंसिंग को बदलकर रख दिया है। गल्र्स हों या ब्वॉयज सभी अब टाइट फिटिंग वाली जींस के साथ कुर्ती या फिर कॉटन शर्ट व टी शर्ट में नजर आने लगे हैं। गल्र्स भी टी शर्ट में ज्यादा कम्फर्टेबल फील करती नजर आती हैं। फ्राक और कैप्री का चलन भी सिटी में दिखने लगा है। यह सीन किसी एक एरिया नहीं बल्कि पूरे शहर का है। शॉपिंग की बात हो या फिर ऑफिस। सलवार सूट की जगह कैप्री, जींस, टी शर्ट, शार्ट शर्ट और फ्राक ने ले लिया है। दिन में निकलने वाले बॉडी को पूरी तरह से ढकना नहीं भूलते। शाम को निकलने वाली गल्र्स सिर्फ कम्फर्टेबल डे्रस में ही दिखती हैं. 

Market भी है तैयार

समर वियर्स को लेकर यूथ के मिजाज में आए चेंज के पीछे मार्केट भी है। मार्केट में भी इस बार समर की जो रेंज आई है उसमें कम्फर्ट को प्रायोरिटी दी गई है। पुराने शहर में तो हमेशा से इस तरह के कपड़ों की डिमांड रही है लेकिन माल्स और ब्रांडेड गारमेंट्स के शो रूम में भी इस तरह के फैशनेबल वियर्स ज्यादा दिखने लगे हैं. 

संगम नोज पर हो रही है मस्ती

इस तपती धूम में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो मस्ती का कोई भी आलम छोडऩा नहीं चाहते। आपको भले ही विश्वास न हो लेकिन मस्ती करने के  लिए 45 डिग्री टेंपरेचर में यूथ ही नहीं बल्कि पूरी फैमिली आजकल संगम नोज पर दिख जाएगी। वहां पर बोटिंग करने वाले पर्दे वाली नाव पर बैठकर बोटिंग का मजा ले रहे हैं। इस धूप में भी नदी के अंदर ठंडी का एहसास ले रहे हैं जो अपने आप में अद्भुत है. 


Posted By: Inextlive