Jamshedpur : बदहाल साकची सराय की सूरत जल्दी ही बदलने वाली है. इसके री-नोवेशन के लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट ने कमर कस ली है. स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि साकची सराय को दुरुस्त करने के लिए 15 जुलाई को गुडगांव वेस्ट की एक कंपनी तोशाली के साथ एग्रीमेंट किया गया है. इस कंपनी को सराय के मेंटेनेंस का कांट्रैक्ट दिया गया है. उन्होंने बताया कि मेंटेनेंस के लिए तीन महीने के टाइम दिया गया है.


लगेंगे decorative itemsसाकची सराय में आनेवाले टूरिस्ट्स को 3 स्टार होटल जैसी फैसिलिटीज मिलेंगी। सुनील कुमार ने बताया कि अगर तोशाली कंपनी 15 सितंबर तक काम फिनिश करके हैंडओवर कर देती है, तो इसके बाद फर्निशिंग का काम स्टार्ट किया जाएगा। इसमें गेस्ट हाउस में बेड और दूसरे फर्नीचर्स के साथ-साथ इम्पॉर्टेट झूमर और दूसरे डेकोरेटिव आइटम्स भी लगाए जाएंगे। इस काम में करीब 6 मंथ का टाइम है। उन्होंने कहा कि मार्च या अप्रैल 2014 तक साकची सराय का इनॉगरेशन करके इसे टूरिस्ट के लिए शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्टार्ट होने के बाद यहां आने वाले टूरिस्ट्स को किसी थ्री स्टार होटल जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा।

2008 में बना था
साकची सराय को 2008 में एनटीडीसी कंपनी ने बनाया था। करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से बने इस प्रोजेक्ट में एक डबल स्टोरी बिल्डिंग में 24 रूम्स बनाए गए हैं। इसे बनाने का मेन परपस जमशेदपुर और इसके आसपास के टूरिस्ट प्लेसेज जैसे चांडिल, डिमना, घाटशिला, सरायकेला विजिट करने के लिए आने वाले टूरिस्ट्स को ठहराना था। इस गेस्ट हाउस का अभी तक इनॉगरेशन नहीं हुआ है। इस बार झारखंड टूरिज्म ने तोशाली नामक जिस कंपनी से एग्रीमेंट किया है उसके होटल्स पुरी, भुवनेश्वर समेत कई और जगहों पर हैं।

Posted By: Inextlive