दूसरी बार आईपीएल 7 की ट्रॉफी जीतकर लौटी कोलकाता नाइटराइडर्स केकेआर का टयूजडे को राज्य सरकार और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल सीएबी की ओर से ईडन गार्डेंस स्टेडियम में ग्रैंड वेलकम किया गया.


गंभीर का डांसइस समारोह में केकेआर को चियर करने के लिए मानो पूरा बंगाल ही उमड़ पड़ा हो जिसमें करीब एक लाख प्रशंसकों और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिरकत की. समारोह में शाहरुख खान भले ही दो घंटे देर से पहुंचे हों लेकिन इससे समारोह की चमक जरा भी कम नहीं हुई. केकेआर के सह मालिक शाहरुख ने खचाखच भरे ईडन पर दर्शकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया, वो लगातार हाथ हिलाकर और दर्शकों की ओर फ्लाइंग किस करते नजर आए. उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ स्टेडियम का चक्कर लगाया और टीम का टाइटल ट्रेक कोरबो, लोरबो, जीतबो रे...पूरे स्टेडियम में गूंजता रहा. टीम के कैप्टन गौतम गंभीर ने ट्रॉफी थामकर सहमालिक जूही चावला के साथ विक्ट्री लैप लगाई.  उन्होंने बीच-बीच में डांस भी किया.10 ग्राम की अंगूठी
कैब के प्रमुख जगमोहन डालमिया ने टीम के प्रत्येक सदस्य और सहयोगी स्टाफ को 10 ग्राम की अंगूठी देकर समारोह शुरू किया. राज्य सरकार की ओर से टीम के खिलाडिय़ों व सपोर्ट स्टाफ को उत्तरीय पहनाकर सम्मानित किया गया और उन्हें हस्तशिल्प से बने स्मृति चिह्न, मशहूर अल्फांसो आम व बंगाल की मिठाइयां भेंट की गई. शाहरुख को भी स्मृति चिह्न भेंट किया गया. लोकल ब्वॉय एवं किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा के भी अभिनंदन की बात थी लेकिन वह मैदान में नजर नहीं आए.

Posted By: Subhesh Sharma