- आबिदा अहमद दो बार जीती कांग्रेस से और समाजवादी पार्टी की आयशा इस्लाम 2014 में रही थी दूसरे नंबर पर

बरेली. बरेली में साल 1952 में पहला लोकसभा चुनाव हुआ था. उस समय बरेली की संसदीय सीट को बरेली साउथ के नाम से जाना जाता था. बरेली सीट के लिए लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा, सभी में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यहां सभी चुनावों में जीत का सेहरा बांधने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही. कई विधानसभा क्षेत्रों में तो महिलाओं के वोटिंग का प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा. इसके बावजूद किसी भी पार्टी द्वारा महिलाओं को ज्यादा मौके नहीं दिए गए.

1952 से अब तक सिर्फ दो उम्मीदवार

महिलाओं के हित को लेकर पार्टियों के दावे मंचों तक ही सीमित होकर रह गए. बरेली लोकसभा क्षेत्र में 1952 से अब तक सिर्फ दो ही महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरी हैं, जिनमें से कांग्रेस पार्टी से उम्मीवार बेगम आबिदा अहमद उम्मीदवार बनाई गई थीं. वह 1981 और 1984 में बरेली सीट से सांसद चुनी गई थीं. वहीं 2014 में सपा से उम्मीदावर आयशा बेगम दूसरे नंबर पर रही थीं. उन्हें भाजपा के संतोष गंगवार ने हराया था. इसके अलावा लोकसभा इलेक्शन में कोई भी महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं उतारी गई.

पुरुष प्रत्याशियों पर ही विश्वास

सामाजिक क्षेत्र में महिलाओं का योगदान भी बेहतर रहा है. इसके बाद भी प्रमुख राजनीतिक दलों ने पुरुष प्रत्याशियों पर ही विश्वास जताया है. 1952 से अब तक हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, भाजपा, सपा और बसपा आदि पार्टियों ने ज्यादातर पुरुष उम्मीवारों पर ही भरोसा जताया है.

इस बार भी सिर्फ दो उम्मीदवार

आगामी 23 अप्रैल को होने वाले लोकसभा इलेक्शन में इस बार भी सिर्फ दो महिला उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में हैं. प्रसपा ने समन ताहिर को उम्मीदवार बनाया है. वहीं आंवला सीट से बसपा से रुचिवीरा को उम्मीदवार घोषित किया है.

यह है बरेली लोकसभा सीट का इतिहास

साल विजेता पार्टी वोट रनर पार्टी वोट

2014 संतोष कुमार गंगवार बीजेपी 518258 आयशा इस्लाम सपा 277573

2009 प्रवीण सिंह ऐरन कांग्रेस 220976 संतोष गंगवार बीजेपी 211638

2004 संतोष कुमार गंगवार बीजेपी 269651 अकबर अहमद बसपा 210007

1999 संतोष कुमार गंगवार बीजेपी 292813 छोटे लाल गंगवार सपा 158113

1998 संतोष कुमार गंगवार बीजेपी 314480 इस्लाम साबिर सपा 282040

1996 संतोष कुमार गंगवार बीजेपी 225285 इस्लाम साबिर सपा 186193

1991 संतोष कुमार गंगवार बीजेपी 232018 अकबर अहमद कांग्रेस 194272

1989 संतोष कुमार गंगवार बीजेपी 159502 आबिदा अहमद कांग्रेस 116337

1984 आबिदा अहमद कांग्रेस 156904 संतोष कुमार गंगवार बीजेपी 100996

1981 बेगम आबिदा अहमद कांग्रेस 114231 एसके गंगवार बीजेपी 78935

1980 निसार यार खान जेएनपी 75448 राम सिंह खन्ना कांग्रेस 73738

1977 राम मूर्ति बीएलडी 196147 सतीश चंद्र कांग्रेस 88462

1971 सतीश चंद्र एम कांग्रेस 115495 हरीश कुमार गंगवार बीजेएस 90150

1967 बीबी लाल बीजेएस 112698 एस चंद्रा कांग्रेस 72050

1962 बृजराज सिंह बीजेएस 60771 सतीश चंद्र कांग्रेस 49421

1957 सतीश चंद्र कांग्रेस 94727 राजा राम वैद्य बीजेएस 62068

Posted By: Radhika Lala