JAMSHEDPUR: टाटा स्टील जूलोजिकल पार्क (जू) में बाघिन डोना ने तीन शावकों को जन्म दिया है। जू मैनेजमेंट ख्ब् घंटे सीसीटीवी कैमरे से बाड़े में बाघिन और तीनों शावकों की निगरानी कर रहा है। टाटा जू के डॉक्टर शावकों की हर गतिविधि का बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं। गुरुवार को सीसीटीवी फुटेज में बाघिन डोना को अपने शावकों को दूध पिलाते देखा गया। शावक अभी पूरी नींद ले रहे हैं। ये शावक अभी अपनी आंखें नहीं खोल पा रहे हैं। पिता कैलाश को इनसे दूर रखा गया है। जू मैनेजमेंट की मानें तो अभी करीब क्भ् दिन शावकों की गहन निगरानी की जरूरत है। तब तक ये सामान्य हो जाएंगे। आंख भी खुल जाएगी। पूरी तरह हरकत में आने के लिए इन्हें अभी एक माह का समय कम से कम लगेगा।

जू में हुए 7 बाघ-बाघिन

मालूम हो कि जू मैनेजमेंट ने इसी साल जून में कैलाश और डोना का मिलन करवाया था। तीनों शावकों को मिलाकर अब चिडि़याघर में सात बाघ-बाघिन हो गए हैं। बाघिन डोना का जन्म क्म् अप्रैल ख्0क्ख् को इसी चिडि़याघर में हुआ था, जबकि कैलाश को तिरुपति के श्री वेंकटेश्वरा जूलॉजिकल पार्क से दो मार्च ख्0क्ब् को यहां लाया गया था। मालूम हो कि डोना को जन्म देने वाली बाघिन शांति की इसी साल फ्0 अप्रैल ज्यादा उम्र होने के कारण मौत हो गई थी। इसके बाद चिडि़याघर में कैलाश समेत चार बाघ रह गए थे।

Posted By: Inextlive