इस दीपावली पर है च्वाइस की भरमार

दस हजार रुपये में ले आईए ब्रांडेड लैपटॉप

अब गया जमाना कंपनियों की मनमानी का

फीचर और रेट दोनों में रखा गया पब्लिक की पसंद का ध्यान

ALLAHABAD: दीपावली पर अब मोबाइल की खरीदारी ने बड़ा मार्केट बना लिया है। पूरे फेस्टीवल में इस बार मोबाइल, टैबलेट, गैजेट्स और लैपटॉप का मार्केट 80 से 90 करोड़ का आंका जा रहा है। दुकानदारों ने भी जबर्दस्त तैयारी कर रखी है। स्मार्ट फीचर और स्मार्ट एप वाले मोबाइलों की लंबी-चौड़ी सीरिज मार्केट में अवेलेबल है। कंपनियां जबर्दस्त ऑफर दे रही हैं। कुछ कंपनियां तो मोबाइल के साथ सिमकार्ड भी ऑफर कर रही हैं। मोबाइल के साथ लैपटॉप की भी डिमाण्ड लगातार बढ़ रही है। इस बार सबसे कम रेंज में हर तरह की खूबियों से भरपूर आईबाल के लैपटॉप की डिमाण्ड है। इसकी कीमत केवल 9,999 रुपये है।

हर रेंज के मोबाइल

दीपावली के लिए मार्केट में तीन हजार रुपये से लेकर एक लाख की कीमत के मोबाइल अवेलेबल हैं। जेब के हिसाब से लोग मोबाइल खरीद सकते हैं। मार्केट में पांच से दस हजार रुपये कीमत वाले फोरजी स्मार्टफोन की मांग ज्यादा है। जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।

आनलाइन शॉपिंग में सावधानी

मोबाइल और लैपटॉप मार्केट जहां तैयार हैं, वहीं आनलाइन भी मोबाइल की जबर्दस्त बुकिंग हुई है। इंटरनेट पर कई ऐसे टूल मौजूद हैं, जो अलग-अलग साइटों पर मौजूद सामान के कीमतों की तुलना करते हैं। इनके जरिए यह भी पता लगाया जा सकता है कि ऑफर से पहले उस सामान की सही कीमत क्या थी। 'बाय हटके' एक ऐसी वेबसाइट है जो दो स्मार्टफोन की कीमतों और उनके फीचर की तुलना करती है। यही नहीं सामान को किस वेबसाइट पर कितने रुपये में बेचा जा रहा है, यह उसके बारे में भी बताती है।

मोबाइल परचेज करने से पहले यह जरूर चेक करें

केवल बड़े डिसप्ले वाला फोन न लें उसके रेजोल्यूशन को जरूर चेक करें

फोन में 1920-1080 या इससे अधिक रेजोल्यूशन का फुल एचडी डिसप्ले है या नहीं

डिसप्ले को खरोच से बचाने के लिए उस पर गोरिल्ला ग्लास का सुरक्षा कवच चढ़ाया गया है या नहीं

स्मार्टफोन बाजार में ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस फोन भारी तादाद में मौजूद हैं लेकिन इनमें से अधिकतर फोन की रैम प्रोसेसर के हिसाब से कम होती है

मोबाइल लेते समय स्टोरेज जरूर देखें

कंपनियां स्मार्टफोन में जितनी इंटरनल मेमोरी देती हैं, उतनी यूजर को इस्तेमाल के लिए नहीं मिल पाती है

कैमरा क्वालिटी चेक करें

ऑपरर्ेंटिंग सिस्टम और बैटरी चेक करें

लैपटॉप में ये खूबियां हैं जरूरी

लैपटॉप में स्टोरेज और यूएसबी पोर्ट चेक करें। बाजार में 500 जीबी से 1 टेराबाइट तक की स्टोरेज क्षमता वाले लैपटॉप अधिक संख्या में मौजूद हैं।

20 से 30 हजार रुपये की कीमत में इतने स्टोरेज वाले लैपटॉप के कई विकल्प मौजूद हैं

लैपटॉप में बेहतरीन बैटरी और कम से कम 3 यूएसबी पोर्ट होने चाहिए।

लैपटॉप में इंटेल और एएमडी के प्रोसेसर अधिक इस्तेमाल होते हैं। अगर आपका बजट ठीक है तो कम से कम इंटेल का कोर आई-3 प्रोसेसर वाला लैपटॉप खरीदें। इससे कम कोर वाले प्रोसेसर का लैपटॉप न लें

15.6 इंच के डिसप्ले वाले लैपटॉप उपभोक्ताओं के बीच अधिक लोकप्रिय हैं। इससे बड़े डिसप्ले वाले लैपटॉप को लाने और ले जाने में दिक्कत आ सकती है।

टॉप टेन मोबाइल - अप टू 15,000

1. जियोमी रेडमी-नोट-3

32 जीबी-

रेट- 11,888

2. ली ईको ली-2

11,999

3. सैमसंग गैलेक्सी जे5-2016

11,990

4. मोटो जी-4 प्लस

13, 499

5. जियोनी एमआई मैक्स-

14599

6. लिनेवो के4 नोट-

10,991

7. लिनेवो जेडयूके-जेड1

13,499

8. विवो-वी-3

13,199

9. लिनेवो वाइब-के5 प्लस

10,660

10. लिनेवो के5 नोट 3जीबी रैम

11,999

टॉप टेन लैपटॉप- अप टू 1,35,000

1. डेल एक्सपीएस-13

1,24,990- 1,35,000

2. एचपी स्पेक्ट्रे 360

1,26,999

3. एप्पल मैक बुक एयर-13

60,999-64,888

4. आसुस यूएक्स-305एलए-एफबी055टी

93,333-94,244

5. एचपी एनवी14-जे008टीएक्स

86,990-87,000

6. लिनेवो-जेड51-70

59,990-53,000

7. एचपी पेवेलियन-15-एबी032टीएक्स

54,999-63,120

8. आसुस एक्स555एलजे-डबल एक्स132एच

48,899

9. आसुस यूएक्स-305एफए

52,800

10. लेनेवो योगा-500

72,890

दीपावली पर कस्टमर्स को जबर्दस्त ऑफर दे रहे हैं। डेस्कटॉप की खरीद पर सात हजार रुपये का प्रिंटर और लैपटॉप केवल 2500 रुपये में गिफ्ट किया जा रहा है। हर लैपटाप की खरीब पर 1500 रुपये का वायरलेस माउस गिफ्ट दिया जा रहा है।

शिवशंकर सिंह

स्टेक सिस्टम

लैपटॉप की विशाल रेंज अवेलेबल है। मार्केट में 30 से 40 हजार के रेंज वाले लैपटॉप की डिमाण्ड है। हर रेंज और मॉडल पर अलग-अलग ऑफर दिया जा रहा है।

विवेक कुमार

लिब्रा इंफोटेक

Posted By: Inextlive