दीपावली के मौके पर फिएट क्राइसलर ने अपनी नई कार एवेंच्‍यूरा का ग्‍लोबल लॉन्‍च इंडियन मार्केट से कर दिया है. कंपनी का दावा है कि ये भारत की पहली कंटेंपरेरी अर्बन व्‍हीकल यानी सीयूवी है. एवेंच्‍यूरा की कीमत 5.99-8.17 लाख रुपये तक है. फोर्ड की इकोस्‍पोर्ट की तरह दिखने वाली एवेंच्‍यूरा का सीधा मुकाबला फॉक्‍सवैगन की क्रॉस पोलो और टोयोटा की इटियोस क्रॉस से माना जा रहा है.

इटली में हुआ डिजाइन
इटली में डिजाइन की गई क्रॉस हैचबैक सेगमेंट की कार एवेंच्यूरा हैचबैक पुंतो के प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है और देखने में फोर्ड की ईकोस्पोर्ट की तरह स्टाइलिश है. प्लॉस्टिक बॉडी क्लैडिंग के चलते यह काफी मस्कुलर लगती है. खूबसूरत प्लास्टिक कवर के साथ टेल गेट का स्पेयर व्हील और बंपर इसे छोटी एसयूवी जैसा लुक देता है. 16 इंच के एलॉय व्हील भी हैं और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी किसी आम कार से ज्यादा है. हालांकि ये एसयूवी जैसी दिखती जरूर है लेकिन एसयूवी है नहीं.
दोनों वर्जन में हुआ लॉन्च
एवेंच्यूरा को फिएट के पुराने 1.4 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन में ही लॉन्च किया गया है. पेट्रोल में ये 14 किमी प्रति लीटर और डीजल में 20 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम की कीमत 5.99-8.17 लाख रुपये तक है. एवेंच्यूरा की यह शुरूआती कीमत है.
मार्केट में होगी कड़ी टक्कर
एवेंच्यूरा का भारत में सीधा मुकाबला फॉक्सवैगन की क्रॉस पोलो और टोयोटा की इटियोस क्रॉस से है. आपको बताते चलें कि फिएट क्राइसलर दुनिया में सातवें नंबर की कार कंपनी है. लेकिन इंडियन मार्केट में इसका हिस्सा केवल 0.5 परसेंट ही है. कंपनी को उम्मीद है कि एवेंच्यूरा के साथ उसका मार्केट तेजी से बढ़ेगा. इस साल के आखिर तक फिएट इंडिया में एबार्थ 500 और सीबीयू लॉन्च करेगी.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari