ईटेलियन कार निर्माता कंपनी फिएट अपनी नई कार पिंटो ईवो 5 अगस्‍त को लांच करने जा रही है. यह कार पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में अवेलेबल होगी.


तीन पॉवर वर्जन में अवेलेबलफिएट ने अपनी नई कार पिंटो ईवो को तीन पावर वर्जन और दो फ्यूल वेरिएंट में उतारा है. यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन में अवेलेबल है. इसके साथ ही पेट्रोल इंजन दो पावर वर्जन 67 bhp पर 1.2 लीटर पेट्रोल और 90 bhp पर 1.4 लीटर पेट्रोल में अवेलेबल है. इसके साथ ही इन दोनों फ्यूल वेरिएंट्स में पांच स्तरीय स्पीड ट्रांसमिशन की सुविधा है. क्या नया होगा पिंटो ईवो में
अगर लुक और डिजाइन की बात की जाए तो पिंटो ईवो के फ्रंट फेस को दुबारा से डिजाइन किया गया है. इस कार के हेड लेंप ज्यादा कर्वड लिए हुए हैं. इसके अलावा नई कार में एग्रेसिव ग्रिल के साथ एक नया बंपर भी है.  इसके अलावा बोनट पर फिएट के लोगो तक जाती हुई दो लाइन्स हैं. इसके साथ ही फॉग लेंप की वजह से कार अपने पुराने मॉडल से ज्यादा प्रीमियम लगती है. यह कार ग्लिटेरंटी गोल्ड, मेग्नीजिओं ग्रे, इक्जोटिका रेड, मिनिमल ग्रे, हिप हॉप ब्लेक, वोकल व्हाईट और टस्कन वाईन कलर्स में अवेलेबल हैं. कैसा है इंटीरियर


फिएट पिंटो ईवो का इंटीरियर लाजवाब है. इस कार में आपको मिलेगा न्यूली डिजाइंड डेशबोर्ड जो कि लिनीया कार के डेशबोर्ड जैसा लगता है. इंटीरियर ब्लेक और बीज़ कलर टोन में है. इन सारी कारों में सेम डेशबोर्ड है. हालांकि अगर आप पिंटो ईवो 90 खरीदते हैं तो आपको ऑल ब्लेक इंटीरियर यानी ब्लेक कलर का डेशबोर्ड मिलेगा. इन फीचर्स के अलावा आपको ऑटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल सिस्टम, ब्लू एंड मी टेक्नोलॉजी, एक अच्छा खासा म्यूजिक सिस्टम और वॉयस रिक्गनिशन फीचर मिलेगा.

Posted By: Prabha Punj Mishra