फीफा के पूर्व दागी उपाध्यक्ष युगेनियो फिगुएरेडो को उनके देश उरुग्वे में भ्रष्‍टाचार प्रकरण के एक मामले में सुनवाई लंबित रहने तक जेल भेज दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को झकझोर देने वाले एक भ्रष्टाचार के प्रकरण में आरोपों का जवाब लेने के लिए उन्हें स्विट्जरलैंड से प्रत्यर्पित किया गया था।


जुर्म साबित होने पर हो सकती है 15 साल की जेल दक्षिण अमेरिकी परिसंघ कोनमेबोल के पूर्व उपाध्यक्ष युगेनियो फिगुएरेडो कल सुबह स्विट्जरलैंड से अपने देश उरूग्वे पहुंचे। उरूग्वे पहुंचते ही उन्हें एयरपोर्ट से सीधे अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को हिलाकर रख देने वाले एक भ्रष्टाचार के प्रकरण में अदालत में पेशी के लिए लेजाया गया। अदालत से उन्हें सीधे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। अदालत के सूत्रों ने बताया कि न्यायाधीश एड्रियाना डि लोस सांतोस उन्हें नजरबंद रखने की स्वीकृति दे सकते हैं जैसे कि उनके वकील अदालत में सुनवाई के दज्ञैरान ने मांग की थी। अंतरराष्ट्रीय फुटबाल में भ्रष्टाचार के प्रकरण में युगेनियो फिगुएरेडो को अगर दोषी पाया जाता है तो उन्हें 2 से 15 साल तक की जेल हो सकती है.

Posted By: Prabha Punj Mishra