भारतीय फुटबाॅल के लिए मंगलवार को एक बुरी खबर आई। FIFA ने भारतीय फुटबाॅल महासंघ को तीसरे पक्ष की दखलअंदाजी के चलते सस्पेंड कर दिया है।

ज्यूरिख (एएनआई)। फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को तीसरे पक्ष के "अनुचित प्रभाव" का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। फीफा ने एक बयान में कहा, "फीफा परिषद के ब्यूरो ने सर्वसम्मति से तीसरे पक्ष के अनुचित दखल के कारण अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया है, जो फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन है।"

यह है निलंबर की वजह
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संचालन निकाय ने कहा कि एआईएफएफ कार्यकारी समिति की शक्तियों को ग्रहण करने के लिए प्रशासकों की एक समिति गठित करने के आदेश के निरस्त होने और एआईएफएफ प्रशासन एआईएफएफ के दैनिक मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने के बाद निलंबन हटा लिया जाएगा।

छिन गई वर्ल्डकप की मेजबानी
बयान में कहा गया, "निलंबन का मतलब है कि फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022, जो भारत में 11-30 अक्टूबर 2022 को होने वाला है, वर्तमान में भारत में योजना के अनुसार आयोजित नहीं किया जा सकता है।" फीफा ने कहा कि वह टूर्नामेंट के संबंध में अगले कदमों का आकलन कर रहा है और जरूरत पड़ने पर इस मामले को परिषद के ब्यूरो को भेजेगा। शासी निकाय ने कहा कि वह भारत में युवा मामले और खेल मंत्रालय के साथ लगातार रचनात्मक संपर्क में है और उम्मीद है कि मामले का सकारात्मक परिणाम अभी भी प्राप्त किया जा सकता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari