फीफा वर्ल्‍ड कप 2022 में ईरान का नॉकआउट स्‍टेज में पहुंचने का सपना टूट गया। यूएसए के खिलाफ मिली हार से ईरान बाहर है। ऐसे में कोच कार्लोस क्विरोज ने अंतिम 16 में न पहुंचने की निराशा तो व्‍यक्‍त की साथ ही टीम पर गर्व भी किया।

दोहा (अश्विन फेरो)। ईरान के कोच कार्लोस क्विरोज का मानना ​​है कि उनकी टीम ने मंगलवार की रात अमरीका के खिलाफ अगर ड्रा किया होता तो नतीजा कुछ और निकल सकता था। मगर यूएसए के खिलाफ मिली हार के चलते ईरान का सफर यहीं खत्‍म हो गया और उनका सपना भी टूट गया। पहले हॉफ तक मुकाबला बराबरी का था, दोनों टीमों में से एक कोई भी गोल नहीं कर पायाफ 38वें मिनट में क्रिस्चियन पुलिसिक ने जो गोल किया उससे ईरान पिछड़ गया। 1-0 से जीत के साथ यूएसए ग्रुप बी में इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर रहा, जिससे ईरान का प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। अगले दौर में अमरीका का सामना नीदरलैंड्स से होगा जबकि नॉकआउट चरण में इंग्लैंड का सामना सेनेगल से होगा।

ड्रा होता तो नतीजा कुछ और होता
क्विरोज का लगता है कि उनकी टीम प्रतियोगिता के अगले राउंड में जाने से बस एक स्थान से चूक गई। यूएसए ने खेल की शुरुआत हमसे बेहतर की, वे तेजी के साथ मैच पर नियंत्रण रखे थे। उनकी पासिंग और मूविंग शानदार थी। उन्होंने कुछ मौके बनाए और स्कोर करने के हकदार थे। लेकिन दूसरा हाफ इसके उलट रहा। हम मजबूत होकर वापस आए, अमेरिका को रोकना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे उनकी टीम वापस जा रही थी। हमने पहले हाफ में अमेरिका की तुलना में अधिक और स्पष्ट अवसर बनाए लेकिन दुर्भाग्य से, फुटबॉल हमेशा स्कोर नहीं करने वाली टीम को सजा देता है। और हमें सजा मिली। यह कहना उचित है कि हमें दूसरे हाफ में गोल करना चाहिए था और यहां एक ड्रॉ बेहतर परिणाम होता।

टीम पर है गर्व
वेल्स को 2-0 से हराने से पहले ईरान इंग्लैंड से 2-6 से हार गया और यहां यूएसए से हार गया, तीन अंकों के साथ समूह में तीसरे स्थान पर रहा। इसके बावजूद कोच क्विरोज ने जोर देकर कहा कि उन्हें अपनी टीम पर गर्व है। "मैं ईरान की राष्ट्रीय टीम और इन शानदार खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने पर बहुत गर्व और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। अपने पूरे करियर के दौरान मैंने चीन से लेकर अमेरिका तक कई टीमों को प्रशिक्षित किया है। यही नहीं दक्षिण अफ्रीका, स्पेन और इंग्लैंड में भी काम किया है, लेकिन यूएसए के खिलाड़यिों के साथ काम करना काफी शानदार था।

ashwin.ferro@mid-day.com

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari