फीफा वर्ल्‍डकप 2022 का फाइनल अर्जेंटीना ने जीता। इसी के साथ लियोनेल मेसी का वर्ल्‍डकप जीतने का सपना भी पूरा हो गया। लियोनेल मेसी ने गोल्डन बॉल जीती और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने।

लुसैल (एएनआई)। अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनेल मेसी को गोल्डन बॉल से सम्मानित किया गया, जो फीफा वर्ल्‍ड कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाने वाला सम्मान है। रविवार को लुसैल में एक रोमांचक फाइनल में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूट आउट में फ्रांस पर 4-2 से हरा दिया। इस साल अपना अंतिम फीफा विश्व कप खेल रहे मेसी पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन फॉर्म में रहे। मेसी टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्‍यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने। लिस्‍ट में सबसे पहला नाम फ्रांस के काइलियन एम्बाप्पे का है जिन्‍हें गोल्‍डन बूट मिला।

मेसी का था आखिरी वर्ल्‍डकप
अर्जेंटीना के लिए यह वर्ल्‍डकप जीत काफी खास रही क्‍योंकि उनका यह तीसरा फीफा WC खिताब था जो 1986 के बाद मिला। मेसी का खिताब जीतने का सपना भी आखिरकार पूरा हो गया। मेसी आखिरी वर्ल्‍डकप खेल रहे थे और इससे पहले उनके पास एक भी विश्‍व कप खिताब नहीं था। ऐसे में पूरी टीम ने इस दिग्‍गज के सपने को पूरा करने में पूरा जोर लगा दिया। मेसी ने भी फाइनल में दो गोल किए।

एम्बाप्पे ने जीता गोल्‍डन बूट
फ्रांस के काइलियन एम्बाप्पे (8) ने कतर में फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में हैट्रिक की बदौलत गोल्डन बूट हासिल किया, हालांकि उनकी टीम जीत नहीं सकी। खिताबी मुकाबले में एम्बाप्पे की हैट्रिक ने उन्हें क़तर 2022 में आठ गोल तक पहुँचाया, जिससे वह मेसी से आगे निकल गए। मेसी से एम्‍बाप्‍पे के पास एक गोल ज्‍यादा था जिसके चलते उन्‍होंने गोल्डन बूट में मेसी को पछाड़ा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari