फीफा वर्ल्‍डकप 2022 में 32 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं। जिसमें कई खिलाड़ी हैं इनमें कोई सबसे उम्रदराज तो कोई सबसे युवा है। आइए मिलते हैं ऐसे ही कुछ प्‍लेयर्स से जो अपने आप में खास हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। फीफा वर्ल्‍ड कप में अब ग्रुप मैच खत्म होने की कगार पर हैं। कतर में आयोजित इस वर्ल्‍ड कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। खिताब कौन सी टीम जीतेगी, इसके अनुमान दिग्गज फुटबॉलर अपने-अपने आधार पर जता रहे हैं। हालांकि इन टीमों के कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी टीम भले ही फाइनल में न पहुंचे, लेकिन वो केवल फीफा वर्ल्‍ड कप 2022 में हिस्सा लेकर कतर में खास मेहमान बन गए हैं। आज के अंक में फीफा वर्ल्‍ड कप में हिस्सा ले रहे कुछ ऐसे ही खास खिलाडिय़ों के बारे में बात करते हैं।

1. सबसे युवा खिलाड़ी: यूसूफा मूकोको (जर्मनी)
जर्मनी की टीम खिताब की प्रबल दावेदार है। इस टीम में 18 साल के जमाल मुसियाला और 17 साल के यूसूफा मूकोको शामिल हैं। यूसूफा इस साल फीफा वर्ल्‍ड कप के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। स्टार फुटबॉलर टिमो वर्नर के चोटिल होने के बाद यूसूफा को जर्मन स्क्वॉड में शामिल किया गया।

2. सबसे उम्रदराज खिलाड़ी: अल्फ्रेडो तलवेरा (मैक्सिको)
मैक्सिको के गोलकीपर अल्फ्रेडो तलवेरा इस विश्व कप में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। अल्फ्रेडो की उम्र 40 साल है और वह क्लब स्तर पर एफसी जुआरेज के लिए खेलते हैं। वह इस विश्व कप के दिग्गज फुटबॉलर्स में से एक हैं। उनके हमवतन और साथी गोलकीपर गुलेरमो ओचोआ भी 37 साल के हैं।

3. सबसे छोटी हाइट का खिलाड़ी: इलायस केयर (मोरक्को, 5 फिट, दो इंच)
मोरक्को के इलायस केयर इस वर्ल्‍ड कप में सबसे कम हाइट के खिलाड़ी बताए जा रहे हैं। मैदान पर इनकी स्पीड और स्किल देखने लायक होती है।

4. सबसे लंबी हाइट वाला खिलाड़ी: एंड्रियास नोपर्ट (नीदरलैंड, छह फिट, छह इंच)
नीदरलैंड के गोलकीपर एंड्रियास इस विश्व कप में सबसे लंबे खिलाड़ी हैं। नीदरलैंड की टीम अपने इस प्रतिभाशाली गोलकीपर पर काफी निर्भर है।

5. सबसे ज्यादा मैच: लियोनल मेसी (अर्जेंटीना)
अर्जेंटीना के कप्तान मेसी का ये आखिरी वर्ल्‍ड कप बताया जा रहा है। मेसी पहली बार 2006 फीफा वर्ल्‍ड कप में खेले थे और यह उनका पांचवां विश्व कप है। उनके नाम फीफा वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्यादा 21 मैच खेलने का भी रिकॉर्ड है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari