आठ अक्टूबर को महर्षि भारद्वाज विद्या मंदिर में होगा समारोह

ALLAHABAD: हर-बार की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा समितियों और बारवारियों ने शहर में भव्य पूजा पंडाल बनाया। बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन एवं इलाहाबाद दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस वर्ष 15 बारवारियों को सम्मानित किया जाएगा।

कमाल की मूर्ति, धमाल का पंडाल, एसएमएस वोटर्स अवार्ड आदि विशिष्ट सम्मान के लिए शामिल की गई बारवारियों में कौन किसके लिए चुना गया है इसे अभी गोपनीय रखा गया है। आठ अक्टूबर को इसे सार्वजनिक किया जाएगा। संस्था के सचिव डा.पीके राय ने बताया कि 24वीं दुर्गा पूजा पारितोषिक वितरण 'शारदीय सम्मान' का आयोजन कर्नलगंज स्थित महर्षि भारद्वाज विद्या मंदिर परिसर में आठ अक्टूबर को किया गया है, जिसमें चयनित पंद्रह बारवारियों मीरापुर, नेतानगर, रामबाग दुर्गा पूजा कमेटी, टैगोर टाउन बारवारी, सूबेदारगंज-राजरूपपुर बारवारी, एसटीएमए बारवारी, कर्नलगंज, शास्त्री नगर दुर्गा पूजा कमेटी, गाड़ीवान टोला दुर्गा पूजा कमेटी, कटघर दुर्गा पूजा कमेटी, ओम साई दुर्गा पूजा कमेटी प्रीतम नगर, महामाया प्रीतमनगर बारवारी, रामानंद नगर अल्लापुर, करेली बारवारी, लूकरगंज बारवारी को सम्मानित किया जाएगा। गायिका प्रतिष्ठा चटर्जी को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

Posted By: Inextlive