दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने आठ अधिकारियों को किया कॉल, चार हुए पास तो चार हुए फेल

सीयूजी नंबर्स पर आने वाली कॉल पर अधिकारियों द्वारा रिस्पांस न किए जाने को लेकर मुख्य सचिव ने भी लगाई थी फटकार

balaji.kesharwani@inext.co.in

ALLAHABAD: गवर्नमेंट डिपार्टमेंट के अधिकारी पब्लिक के टच में रहें। आम आदमी अपनी समस्या अधिकारी तक पहुंचा सके। इसलिए सरकारी विभागों में सीयूजी नंबर का कल्चर लागू हुआ था। पिछले कुछ दिनों से ऐसी शिकायतें आ रही थीं कि नगर निगम के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी भी सीयूजी नंबर पर कॉल रिसीव नहीं करते। इसको लेकर शनिवार को इलाहाबाद पहुंचे मुख्य सचिव राजीव कुमार ने अधिकारियों को फटकार लगाई थी। इस फटकार के बाद कुछ अधिकारियों की आदत तो सुधरी, वहीं कुछ अभी भी उसी ढर्रे पर चल रहे हैं। सोमवार को दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने नगर निगम अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर कॉल किया। इस दौरान कुछ ने जहां तत्काल रिस्पांस दिया, वहीं कुछ अधिकारियों ने कॉल रिसीव ही नहीं की।

अधिकारी: मदन लाल मौर्य, जीएम जलकल विभाग

सीयूजी नंबर: 9119803004

टाइम: 01.04 बजे

रिपोर्टर ने जीएम जलकल के मोबाइल पर कॉल किया तो सीयूजी नंबर स्विच ऑफ बता रहा था। 01.30 बजे रिपोर्टर ने दोबारा जीएम जलकल को फोन किया, लेकिन उनका मोबाइल तब भी बंद था।

अधिकारी: राजीव राठी, पर्यावरण अभियंता

सीयूजी नंबर: 9119803011

टाइम: 01.07 बजे

रिपोर्टर ने कॉल किया, लगातार घंटी बजती रही लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। 01.31 पर दोबारा पर्यावरण अभियंता राजीव राठी के सीयूजी नंबर पर कॉल किया गया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। यहां तक कि शाम 06.03 बजे एक बार फिर रिपोर्टर ने पर्यावरण अभियंता के सीयूजी नंबर पर कॉल किया। घंटी बजती रही, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ।

अधिकारी: महेंद्र प्रताप सिंह, कर निर्धारण अधिकारी

सीयूजी नंबर: 9119803016

टाइम: 01.09 बजे

कर निर्धारण अधिकारी के सीयूजी नंबर पर कॉल किया गया तो नंबर नॉट रिचेबल बता रहा था। दो-तीन बार प्रयास किया गया, लेकिन हर बार एक ही जवाब मिला।

अधिकारी- त्रिलोकी सिंह, अपर नगर आयुक्त-प्रथम

सीयूजी नंबर- 9119803097

टाइम 01.18 बजे

रिपोर्टर ने अपर नगर आयुक्त के सीयूजी नंबर पर कॉल किया, पूरी घंटी बजती रही लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ।

इन्होंने किया कॉल रिसीव

अधिकारी: नगर आयुक्त, हरिकेश चौरसिया

सीयूजी नंबर: 7408422303

टाइम: 01.00 बजे

रिपोर्टर ने नगर आयुक्त के मोबाइल पर कॉल किया। नंबर बिजी बता रहा था।

01.29 पर रिपोर्टर ने एक बार फिर नगर आयुक्त के मोबाइल पर कॉल किया, पूरी घंटी बजी, लेकिन नगर आयुक्त ने कॉल रिसीव नहीं की। 01.47 पर नगर आयुक्त हरिकेश चौरसिया ने कॉल बैक करके पूछा बताएं क्या मदद कर सकते हैं?

अधिकारी: अपर नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह

सीयूजी नंबर: 9119803001

टाइम: 01.05 बजे

अपर नगर आयुक्त ने पहली ही कॉल रिसीव कर ली।

अधिकारी: सतीश कुमार, चीफ इंजीनियर नगर निगम

सीयूजी नंबर: 9119803023

टाइम: 01.14

रिपोर्टर ने चीफ इंजीनियर के सीयूजी नंबर पर कॉल किया तो उन्होंने कॉल रिसीव की।

अधिकारी: डॉ। धीरज गोयल, पशुधन अधिकारी

सीयूजी नंबर: 9119803008

टाइम: 01.05 बजे

रिपोर्टर ने पशुधन अधिकारी डा। धीरज गोयल के मोबाइल पर कॉल किया तो एक घंटी पर ही उन्होंने कॉल रिसीव कर लिया।

Posted By: Inextlive