कोरोना वायरस संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों के साथ बातचीत की। इस दाैरान पीएम मोदी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत दिख रहे हैं और हमें आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिल रहा है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दाैरान कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई सहकारी संघवाद का एक अच्छा उदाहरण है जिसमें केंद्र और राज्य इस घातक कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों के साथ एक बैठक में अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत मिल रहे हैं और हमें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। बिना मास्क बाहर न निकलें


पीएम मोदी ने कहा कि जैसे ही अर्थव्यवस्था खुल रही लेकिन इस दाैरान लोगों अपने को और अपने प्रियजनों को इस वायरस से बचाने के लिए कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए। पीएम मोदी ने इसके साथ ही यह भी कहा कि बिना मास्क के बाहर निकलना अकल्पनीय है। बिना मास्क बाहर कतई न निकले। पीएम मोदी ने लोगों से सोश डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन करने का भी आग्रह किया। एक भी व्यक्ति की मृत्यु दुखद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि कोविड-19 की वजह से एक भी व्यक्ति की मृत्यु दुखद है। वहीं बाकी 15 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के प्रमुखों के साथ भी इसी तरह की बैठक कल होने वाली है। इससे पहले शनिवार (13 जून) को प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 महामारी के प्रति भारत की प्रतिक्रिया की समीक्षा करने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक विस्तृत बैठक की थी।

Posted By: Shweta Mishra