फीरोजाबाद : रेट असमानता पर दो चाउमीन विक्रेता एक दूसरे से भिड़ गए। गाली गलौज के बाद दोनों में जमकर लाठी डंडे चलने लगे। जिससे हंगामा खड़ा हो गया। मारपीट में दोनों तरफ से एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए।

मामला थाना उत्तर क्षेत्र का है। टापा कलां पर दो युवक चाऊमीन का ठेला लगाते हैं। सोमवार रात साढ़े आठ बजे के करीब दोनों अपना ठेला लगाए हुए थे। मैनपुरी के कुसुमरा थाना कुर्रा निवासी हरेंद्र व मनोज पुत्र लालाराम चाउमीन की एक प्लेट दस रुपये में बेच रहे थे, जबकि टापा कलां निवासी मुकेश और निरमल 12 रुपये प्लेट बेच रहे थे। इसको लेकर मुकेश ने मनोज से रेट बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज कर दी। मनोज ने जब इसका विरोध किया तो दोनों में विवाद हो गया। नौबत हाथापाई पर आ गई। देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग आपस में बिड़ गए। लाठी डंडे चलने लगे, जिससे चीख पुकार मच गई। लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मारपीट में दोनों तरफ से एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाई। जहां घायल हरेंद्र (21) व मनोज कुमार (30) निवासी कुसमरा खुर्द कुर्रा मैनपुरी और मुकेश (26) पुत्र नत्थीलाल, निरमल कुमार पुत्र सुरेश चंद्र और अनीता देवी पत्नी र¨वद्र का मेडिकल कराया गया। थानाध्यक्ष शशिकांत शर्मा ने बताया घायलों का मेडिकल कराया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive