खजनी की घटना

-दुकान पर बहस के दौरा बिगड़ी बात

-पुलिस ने शांति भंग में दो पक्षों का किया चालान

GORAKHPUR: खजनी एरिया में एग्जिट पोल पर चुनाव के रूझान आने के बाद बहस छिड़ गई। इस बीच जमकर मारपीट हो गई। दो अलग-अलग राजनैतिक दलों के समर्थकों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। इससे एक के सिर में चोट आई तो दूसरा घायल हो गया। घायलों का इलाज कराने के बाद पुलिस ने सभी का शांतिभंग में चालान कर दिया।

लोगों ने समझाया लेकिन उलझ्ा गया मामला

खजनी एरिया के कस्बा स्थित एक जूता चप्पल की दुकान पर राजनीतिक बहस चल रही थी। एग्जिट पोल पर बहस के दौरान ही दो राजनैतिक दल के लोग पहले अपनी-अपनी पार्टी को जीत दिला रहे थे लेकिन इसी बीच बात बिगड़ गई और गाली गलौच शुरू कर दिया। व्यापारी ने इसे रूझान बताते हुए दोनों को शांत कराने का प्रयास किया, मगर इसी बीच दोनों पक्षों से कई लोग जुट गए और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में मऊधरमंगल के रहने वाले गुलाब का सिर फूट गया, सरयां तिवारी गांव के रहने वाले भगवती घायल हो गए। इसी बीच सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों का पहले अस्पताल में इलाज कराया। इसके बाद शांतिभंग की कार्रवाई की।

Posted By: Inextlive