कांग्रेस सांसद व उद्यमी नवीन जिंदल ने मंगलवार को अपने कार्यालय जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड में सौ फीट ऊंचे स्मारक स्तंभ पर तिरंगा फहराया. यह पहला मौका है जब किसी कॉरपोरेट इकाई के परिसर में इस तरह का स्मारक झंडा स्तंभ लगाया गया है.


दिन-रात फहराएगा तिरंगाझंडा बुने हुए पॉलिएस्टर से बनाया गया है. यह 30 फीट लंबा और 20 फीट चौड़ा है. झंडे का वजन नौ किलो है. इसका निर्माण मुंबई के फ्लैग शॉप में किया गया है. जिस खंभे पर तिरंगा झंडा फहराया गया है, उसका वजन करीब दो टन है. पोल हाईटेंशन स्टील का है. यह दिन-रात फहराएगा और आस-पास हमेशा रोशनी रहेगी. झंडा रात में भी फहराने के लिए गृह मंत्रालय से विशेष अनुमति ली गई है. समारोह नवीन जिंदल और उनके फाउंडेशन दि फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अभियान का हिस्सा है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh