- शाहगंज के दौरेठा की घटना, बंद करने की कहने पर हुआ विवाद

- दो समुदायों में विवाद की सूचना पर दौड़ी पुलिस, नौ लोगों पर मुकदमा

आगरा। शाहगंज के दौरेठा में बुधवार की रात डीजे बंद कराने लेकर दो पक्षों में पथराव हो गया। इससे बस्ती में अफरातफरी मच गई। इस बीच किसी ने दो समुदायों में टकराव की सूचना पुलिस को दी। फोर्स मौके पर पहुंच गया। मामले में नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

दोनों पक्षों में हुआ टकराव

मामले के अनुसार दौरेठा नंबर एक में मूर्ति विसर्जन के बाद पंडाल में कुछ युवक डीजे बजा रहे थे। अंकेश और उसके पक्ष के लोगों ने पंडाल में मौजूद राजेंद्र, पुष्पेंद्र आदि डीजे बंद करने की कहा। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। उनमें मारपीट और पथराव से बस्ती में अफरातफरी मच गई। पुलिस को दो समुदायों के बीच पथराव की सूचना दे दी। थाने का फोर्स मौके पर दौड़ पड़ा। उधर, प्रवीन कुमार और उसके पक्ष के लोगों का कहना है कि विवाद की शुरूआत अंकेश पक्ष द्वारा की गई थी। उसके घर में घुसकर मारपीट करके सिर फोड़ दिया गया। इंस्पेक्टर शाहगंज अरविंद कुमार के अनुसार मामला दो समुदायों का नहीं था। डीजे बंद कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। अंकेश की तहरीर पर प्रवीन, राजेंद्र, पुष्पेंद्र, रवि, हरिओम, विनय, चोखे, टोनी, धर्मेद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Posted By: Inextlive