- ला मार्टीनियर को मिला एयरक्राफ्ट जीनैट, एमआईजी का इंतजार

- तीन सितंबर को होगा वार मेमोरियल पार्क का उद्घाटन

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: भारत पाकिस्तान के बीच 1965 में हुए युद्ध की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारतीय सेना ने राजधानी के लामार्टीनियर कॉलेज को एक फाइटर एयरक्राफ्ट जीनैट भेंट किया है। शुक्रवार को इस फाइटर एयरक्राफ्ट को चंडीगढ़ से लाकर कॉलेज में स्थापित कर किया गया। खास बात यह है कि 1965 के युद्ध के हीरो पूर्व एयर मार्शल डेंजिल कीलर ने इस एयर क्राफ्ट का प्रयोग युद्ध में किया था। वह ला मार्टीनियर कॉलेज के ही स्टूडेंट्स रहे है। अभी भारतीय सेना कॉलेज को एक एमआईजी 21 और दो विजयंता टैंक भी भेंट करेगी। एमआईजी 21 के शनिवार को कॉलेज पहुंचने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इस कॉलेज के छह से ज्यादा पूर्व स्टूडेंट्स ने अगल अलग युद्धों में देश और कॉलेज का नाम रोशन किया था। आगामी तीन सितम्बर को कॉलेज एक सम्मान समारोह के साथ एक मेमोरियल पार्क का उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान, अलग-अलग युद्ध में शामिल के पूर्व स्टूडेंट्स और शहीद पूर्व छात्रों के परिवार वालों को सम्मानित किया जाएगा।

Posted By: Inextlive