LUCKNOW: यमुना एक्सप्रेस-वे, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के बाद जल्द बनने वाले लखनऊ-बलिया एक्सप्रेस वे पर भी फाइटर प्लेन उतर सकेंगे। यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नवनीत सहगल ने बताया कि इसके लिए खास तैयारियां की जा रही है। राज्य सरकार की यह योजना सफल हो जाती है तो यह यूपी का तीसरा ऐसा एक्सप्रेस-वे होगा जिसे वायुसेना आपात स्थिति में अपने फाइटर प्लेन की लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए इस्तेमाल कर सकेगी। इसे अमली जामा पहनाने के लिए एक्सप्रेस-वे पर फोल्डेबल डिवाइडर लगाये जाएंगे। वहीं फाइटर प्लेन की पार्किंग के लिए भी इंतजाम करने पर मंथन हो रहा है। इसके लिए वायुसेना की मदद भी ली जाएगी। मालूम हो कि लखनऊ-बलिया एक्सपे्रस-वे 120 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है जिसकी वजह से वायुसेना को यह सुविधा मिल सकती है।

Posted By: Inextlive