यह मच्छर बहुत डेंजरस है. घर से बाहर भी नहीं निकलता. आधे घंटे में दस से अधिक लोगों को काट सकता है.


दस दिनों में 6 डॉक्टर्स चिकनगुनिया की चपेट में

पता है कि आपके घर में जो मच्छर है। वह आपका पालतू एडिस मच्छर है। वाच ग्लास से देखने पर वह काफी सुंदर लगता है। उसका शरीर चमकता रहता है। इसकी खासियत है कि यह मच्छर आपके घर से बाहर नहीं के बराबर निकलता है। यानी वह पड़ोसी के पास भी नहीं जाता है। एक ही जगह रहनेवाला एडिस मच्छर दिन में ही अधिक काटता है। फास्ट, सेंसेटिव और आधे घंटे में दस से अधिक लोगों का काटने की इसकी क्षमता होती है।चार केस पॉजिटिव मिले


माइक्रोबॉयोलाजी डिपार्टमेंट के डॉ। विजय कुमार कहते हैं कि एडिस मच्छर बड़ी तेजी से इंफेक्टेड हो रहा है और उसका असर हर फैमिली मेंबर पर पड़ रहा है। वे कहते हैं कि एडिस का जाल शहर के तमाम इलाकों में तेजी से फैल रहा है। एक इंफेक्टेड आदमी को काटने के बाद एडिस जैसे ही दूसरे को काटता है तो बड़ी तेजी से उसे अपनी चपेट में ले लेता है। पिछले दस दिनों में 6 डॉक्टर्स चिकनगुनिया की चपेट में आ गए हैं।डेंगू और जेपनीज का टेस्ट खत्म

चौंकाने वाली बात यह है कि एक तरफ मच्छर का कहर, तो दूसरी तरफ जेपनीज इंसेफलाइटिस और डेंगू के किट समाप्त। इस वजह से दस दिनों से इन दोनों के टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं, जबकि दोनों ही बीमारियों के पेशेंट्स दिनोंदिन बढ़ रहे हैं। फिजिशियन डॉ। राजन ने बताते हैं कि तीनों का सिम्पटम एक-सा होता है, लेकिन रिपोर्ट के बाद ही क्लीयर हो पाता है कि ट्रीटमेंट किसका चल सकता है. 

Posted By: Inextlive