बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की एक्‍शन मूवी एयरलिफ्ट का इंतजार खत्‍म होने वाला है। फिल्‍म दो दिन बाद 22 जनवरी को रिलीज हो रही है। यह फिल्म 90 के दशक में कुवैत संकट पर बनी है।


कृष्णा मेनन के निर्देशन मेंएयरलिफ्ट फिल्‍म निर्देशक राजा कृष्णा मेनन के निर्देशन में बनी है। इस फिल्‍म में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हैं। अभिनेत्री के रूप में निम्रत कौर मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्‍म में पूरब कोहली, कुमुद मिश्रा, फेरयना वज़्हिर, इनामुलहक, लीना आदि कलाकार भी शामिल हैं। इस फिल्‍म में अमाल मालिक और अंकित तिवारी ने संगीत दिया है। इसके अलावा फिल्‍म का निर्माण टी-सिरीज़, हरी ॐ इंटरटेन्मेंट, एम्मे इंटरटेन्मेंट, केप ऑफ़ गुड फ़िल्म्स, अबुन्दतिया इंटरटेन्मेंट के बैनर तले हुआ है।हॉलीवुड फिल्‍मों से तुलना
फिल्‍म निर्देशक राजा कृष्णा मेनन की इस फिल्म का पहला व एक बड़ा हिस्सा संयुक्त अरब अमीरात में शूट हुआ है। इसके बाद दूसरा हिस्सा भारत में राजस्थान में तैयार हुआ है। अक्षय कुमार की फिल्म की कहानी 90 के दशक में कुवैत संकट पर आधारित है। इस दौरान कुवैत में फंसे करीब 1 लाख 70 हजार भारतीयों को वहां से निकालने वाले टास्‍क को दिखाया। ऐसे में अब इस फिल्‍म की तुलना हॉलीवुड की फिल्‍म सिंडलर्स लिस्ट से हो रही है। इसमें दूसरे विश्व युद्ध के समय की कहानी और फंसे लोगों को बचाते दिखाया गया है। समानता से साफ इंकार


फिल्‍म एयरलिफ्ट की तुलना और भी कई दूसरी फिल्‍मों से हो रही है। निर्देशक राजा कृष्णन मेनन का कहना है कि यह बिल्‍कुल गलत है। वहीं अक्षय कुमार भी इसकी किसी भी फिल्‍म से समानता को नकार रहे हैं। अक्षय का कहना है कि फिल्म एयरलिफ्ट की कहानी उसी रहस्यमयी कारोबारी की कहानी है। जिसने युद्ध संकट में फंसे 1 लाख 70 हजार लोगों की जान बचाई थी। उनका कहना है कि जब निर्देशक कृष्‍णन मेनन उनके पास इस फिल्‍म की कहानी को लेकर आए तो उन्‍हें यह बहुत पसंद आई और हां बोल दिया। कुछ ऐसी होगी कहानीइस फिल्‍म में अभिनेता अक्षय कुमार एक कुवैती अरबपति बिजनेसमैन रंजीत खट्टर की भूमिका में दिखाई दिए हैं। फिल्‍म में निम्रत कौर उनके अपोजिट नजर आने वाली हैं। रंजीत कि कुवैत में रहता और अपने आप को कुवैती के रूप में दर्शाता है। बावजूद इसके जब कुवैत में युद्ध का संकट होता है, उस दौरान वह वहां पर फंसे 1,70,000 भारतीयों को सुरक्षित निकालने का हर संभव गोपनीय प्रयास करता है। ऐसे में बिजनेसमैन  रंजीत खट्टर की मदद से ये भारतीय नागरिक सुरक्षित अम्‍माम पहुंच जाते हैं। फिल्‍म इसी पर आधारित है।

inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra