बहु चर्चित वेब सीरीज 'आश्रम' के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरु हो चुकी है। रविवार को भोपाल में इसके कुछ सीन फिल्माए जा रहे थे जहां हिंदू संगठन ने तोड़फोड़ कर दी। उनका आरोप है कि वेब सीरीज के माध्यम से हिंदू भावनाओं को आहत किया जा रहा है।

मुंबई (पीटीआई)। प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने सोमवार को फिल्म निर्माता प्रकाश झा और उनकी क्रू पर हमले की आलोचना की, जब वे भोपाल में सीरीज "आश्रम" के तीसरे सीजन की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म निकायों ने कहा कि सरकार को इस तरह के "हिंसा के निर्मम कृत्यों" पर कार्रवाई करनी चाहिए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर सीरीज के सेट में तोड़फोड़ की और इसके निर्माता-निर्देशक झा पर स्याही फेंकी, उन पर हिंदुओं को गलत तरीके से चित्रित करने का आरोप लगाया।

फिल्म निकायों ने की आलोचना
आश्रम एक चर्चित वेब सीरीज है। इस सीरीज में अभिनेता बॉबी देओल एक ठग बाबा निराला के रूप में मुख्य भूमिका में हैं। यह सीरीज पहले भी विवादों में रही है। इस बार इसकी शूटिंग में अड़चन आ रही है। पुलिस के मुताबिक पथराव में क्रू मेंबर्स की दो बसों के शीशे टूट गए, बजरंग दल ने धमकी दी कि वह इस वेब सीरीज की शूटिंग आगे नहीं करने देंगे। ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक बयान में, प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कहा कि इस तरह की जाने वाली "हिंसा, उत्पीड़न और बर्बरता के क्रूर कृत्यों" की कड़ी निंदा करता है। बयान में कहा गया है, "हम संबंधित अधिकारियों से हिंसा के इन कृत्यों के अपराधियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई करने और उन्हें न्याय दिलाने का आग्रह करते हैं।"

कड़ी कार्रवाई की मांग
एक अन्य प्रेस बयान में, FWICE ने सरकार से घटना का संज्ञान लेने और बर्बरता में शामिल लोगों के खिलाफ "कड़ी कार्रवाई" शुरू करने की अपील की। बयान में लिखा, "इस तरह की घटनाओं के कारण हमारे सदस्यों की सुरक्षा खतरे में है और जोखिफ दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। हम न्याय की मांग करते हैं। FWICE हमेशा निर्माता / निर्देशक के साथ मजबूती से खड़ा है और हमेशा रहेगा।" दक्षिण भोपाल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) साई कृष्णा थोटा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जब वेब सीरीज की शूटिंग चल रही थी तब कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और विरोध प्रदर्शन किया।

हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप
उन्होंने कहा, "बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई कि इस वेब सीरीज में हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया गया है क्योंकि इसमें अश्लील दृश्य हैं।" अधिकारी ने बताया कि पथराव से दो बसों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए और एक व्यक्ति घायल हो गया। इस संबंध में अब तक किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने झा और देओल के खिलाफ हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की। फिल्म निर्माता हंसल मेहता, संजय गुप्ता और अन्य ने बर्बरता की आलोचना की है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari