बॉलीवुड के फेमस और बेहतरीन निर्देशक विक्रम भट्ट का आज जन्मदिन है। जब भी बॉलीवुड में हॉरर यानी कि डरावनी फिल्‍मों की बात होती है तो सबसे पहले फिल्‍म मेकर विक्रम भट्ट का नाम लिया जाता है। आज उनके इस जन्मदिन के मौके पर हम उनके जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बात बतायेंगे जिनके बारे में शायद ही आपको मालूम हो।


विक्रम भट्ट के पिताविक्रम भट्ट के पिता का नाम प्रवीन भट्ट था और वे बॉलीवुड के बहुत ही फेमस सिनेमेटोग्राफर थे। अगर आप ऐसा सोचते हैं कि विक्रम ने सिर्फ हॉरर फिल्मों के जरिये बॉलीवुड में नाम कमाया है, तो ऐसा सोचना गलत होगा, क्योंकि इन्होनें सुपरस्टार आमिर खान और रानी मुखर्जी के साथ मिलकर फिल्म 'गुलाम' भी बनाया है और वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी। अमीषा पटेल के साथ अफेयर विक्रम भट्ट और बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के बीच रहा अफेयर भी काफी दिनों तक चर्चा में रहा है। बताया जाता है कि दोनों करीब पांच साल तक लिविंग रिलेशनशिप में रहे हैं। विक्रम और अमीषा पटेल ने सिर्फ एक फिल्म 'आप मुझे अच्छे लगने लगे हैं' में साथ काम किया है। लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों अलग हो गए।


तीन फिल्मों पर उपन्यास आपने अभीतक उपन्यासों पर आधारित ही फिल्में देखी होंगी। लेकिन ये बात अपने आप में अनोखी मानी जा सकती है कि विक्रम भट्ट की इन तीन फिल्मों '1920: एविल रिटर्न', खामोशियाँ और 1920 के प्रदर्शित होने के बाद जनवरी 2015 में इनपर लिखें उपन्यास रिलीज किये गए।

Posted By: Mukul Kumar