DEHRADUN: चौथे ऋषिकेश इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव के तीसरे दिन पहली बार गढ़वाली फीचर फिल्म कन्यादान प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर फिल्म के कलाकारों को भी सम्मानित किया गया।

दर्शकों ने फिल्म को किया पसंद

गढ़वाल मंडल विकास निगम के मुनिकीरेती स्थित गंगा रिसॉर्ट में आयोजित चौथे ऋषिकेश इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव के तीसरे दिन के कार्यक्रमों का उद्घाटन चीफ गेस्ट नगर पालिका मुनिकीरेती के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, साध्वी तेजस्वी गिरी, फिल्म निर्माता निर्देशक देबू रावत व गढ़वाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ। राजे नेगी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। रोशन रतूड़ी ने फिल्म के एक्टर रणवीर चौहान, एक्ट्रेस शालिनी शाह व निर्माता देबू रावत को आंचलिक फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया। समीक्षकों व दर्शकों ने फिल्म को खासा पसंद किया। समाजसेवी डॉ। राजे नेगी ने बताया कि पहली बार ऋषिकेश इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गढ़वाली फिल्म दिखाई गई है। इसका मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड की लोकभाषा, लोकसंस्कृति के संरक्षण के साथ ही विदेशी मेहमानों, कलाकारों को यहां की संस्कृति से रूबरू करवाना है। फिल्म फेस्टिवल में नारी शक्ति दिवस पर आयोजित नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वी तेजस्वी ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभा रही हैं।

Posted By: Inextlive