रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय को 92 वें ऑस्कर अवार्ड 2020 में एंट्री मिल गई है।


कानपुर (फीचर डेस्क)। फिल्म को इंडिया की ओर से बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में ऑस्कर के लिए भेजा गया है। फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट और एक्टर फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया था। इस गुड न्यूज को फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके सबसे शेयर किया। उन्होंने लिखा है, '92 वें ऑस्कर अवार्ड में इंडिया की ओर से बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में फिल्म गली बॉय नॉमिनेट हुई है। अपना टाइम आएगा। फिल्म फेडरेशन, जोया अख्तर, रीमा कातगी, रितेश सिधवानी, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी, कल्कि और क्रू मेंबर्स को इसके लिए थैंक्यू'।IIFA 2019 अवॉर्ड सेरेमनी में दीपिका की ड्रेस संभाल कर पीछे पीछे घूमे रणवीर27 फिल्मों को पछाड़ नाम कराया दर्ज
एफएफआई के सेक्रेटरी जनरल सुपर्ण सेन ने बताया कि इंडिया की तरफ से ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन में 27 फिल्में दौड़ में थीं, लेकिन आखिरी में गली बॉय को इसके लिए चुना गया। फिल्म गली बॉय मुंबई में रहने वाले एक साधारण लड़के की स्टोरी है जो आगे चलकर रैपर की दुनिया में एक बड़ा नाम कमाता है।features@inext.co.inक्या शुरू हो गई 'इंशाअल्लाह' की शूटिंग, सलमान-आलिया के साथ रणवीर सिंह के होने की भी खबर

Posted By: Vandana Sharma