हाल ही में उत्‍तर प्रदेश में बने एंटी-रोमियो स्‍क्‍वॉड की चर्चा देश भर में हो रही है। यह स्‍क्‍वॉड यहां के सीएम योगी आदित्‍यनाथ के आदेश पर बनाया गया है। जिससे कुछ लोगों में खुशी तो कुछ लोगों में खौफ साफ दिख रहा है। ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस रोमियो के नाम पर यह स्‍क्‍वॉड बना है उस पर दुनिया भर में करीब 52 फिल्‍में बनी हैं। हालांकि जिसमें कुछ फिल्‍मों ने तो जबरदस्‍त कमाई की है। उनकी कमाई के आगे तो बाहुबली भी फेल है। आइए जानें रोमियो की कमाई के बारे में...


रोमियो-जूलिएट नाम पर दुनिया भर में रोमियो पर करीब 52 फिल्में बन चुकी हैं। जिनमें अगर सिर्फ रोमियो-जूलिएट के नाम की बात करें तो इस पर ही 1900 से अब तक करीब 16 फिल्में बन चुकी हैं। जिनके नाम ही रोमियो-जूलिएट रखे गए हैं। वहीं सबसे खास बात तो यह है कि हॉलीवुड फिल्में इसके नाटक से प्रेरित होकर बनी है। वहीं हिंदी फिल्में इनकी लवस्टोरी से प्रेरित होकर बनी हैं। जिनकी कमाई भी हैरान करने वाली हुई है। लवस्टोरी पर बनी फिल्में
वहीं भारत में रोमियो-जूलियट की लवस्टोरी पर बनी फिल्मों में 1973 में बनी फिल्म बॉबी है। इसने करीब 82 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इसके बाद 1981 में फिल्म एक दूजे के लिए आई थी। इसने करीब 5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 1988 में बनी कयामत से कयामत तक भी इस लिस्ट में शामिल है। इसने भी करीब 80 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। दीपिका और रनवीर सिंह की फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला ने भी करीब 220 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra