विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म 'शकुंतला देवी' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया। यह ट्रेलर अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ है। फिल्म में विद्या महान गणितज्ञ शकुंतला देवी का किरदार निभा रही जिन्होंने एक बार अपने तेज दिमाग से कंप्यूटर को भी पीछे छोड़ दिया था।

नई दिल्ली (एएनआई)। एक्ट्रेस विद्या बालन की जिस मूवी का इंतजार सभी को था, उसका ट्रेलर आज आ गया है। विद्या अपनी अपकमिंग फिल्म में मशहूर गणितज्ञ 'शकुंतला देवी' का किरदार निभा रही। शकुंतला तो अब इस दुनिया में नहीं है मगर उन्हें पूरी दुनिया में कितनी शोहरत मिली, इसकी कहानी लेकर आ रही हैं विद्या बालन। यह फिल्म वैसे तो सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी मगर लाॅकडाउन की वजह से इसे ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर रिलीज किया जा रहा। बुधवार को अमेजन प्राइम पर फिल्म का ट्रेलर रिवील कर दिया गया।
दिमाग के आगे कंम्प्यूटर भी फेल
वास्तविक जीवन बनी इस बायोपिक का ट्रेलर जोर-शोर से शुरू होता है, जो विद्या बालन की सराहना करता है। विद्या को फिल्म में मानव-कंप्यूटर बताया गया है। रियल शकुंतला की तरह रील शकुंतला भी कंप्यूटर से तेज सवाल हल कर लेती है। पूरी दुनिया फिर विद्या की इस बुद्धिमत्ता की प्रशंसा करती है। शकुंतला का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स में भी दर्ज होता है। वह अपने गणितीय कौशल से कंप्यूटर को गलत साबित करती हैं।

View this post on Instagram

Solve for &c&य ... if you do, you will c the SURPRISE! Get a chance to see the trailer before the world. Meet #ShakuntalaDeviOnPrime July 31, on @primevideoin. @sanyamalhotra_ @senguptajisshu @theamitsadh @directormenon @sonypicsprodns @ivikramix @abundantiaent @shikhaarif.sharma

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on Jul 14, 2020 at 10:00pm PDT


मां-बेटी के कड़वे रिश्तों की भी कहानी
इसके बाद ट्रेलर में जीशान सेनगुप्ता की इंट्री होती है जो विद्या बालन से प्यार कर बैठते हैं। उनकी शादी होती है और एक बेटी को जन्म देते हैं जिसे फिल्म में 'दंगल' की लड़की सान्या मल्होत्रा ​​द्वारा चित्रित किया गया है। बाकी ट्रेलर में माँ-बेटी की जोड़ी के बीच कड़वे-मीठे रिश्ते की कहानी है। बेटी का आरोप रहता है कि उनकी मां ने अपने रिश्ते से ज्यादा गणित को प्राथमिकता दी। फिल्म की कहानी अनु मेनन और नयनिका महतानी द्वारा लिखी गई है, जबकि संवाद इशिता मोइरा द्वारा लिखे गए हैं।
31 जुलाई को होगी रिलीज
भारत में और विश्व के 200 से अधिक देशों में 31 जुलाई से शकुंतला देवी की कहानी आप देख सकते हैं। पहले इसे 8 मई को बड़े स्क्रीन पर रिलीज करने का फैसला किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस प्रकोप के कारण सिनेमा थिएटरों को बंद कर दिया गया है। ऐसे में अब यह ऑनलाइन रिलीज होगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari