Munjya Teaser Released: स्त्री और भेड़िया जैसी हिट फिल्म देने के बाद अब प्रोड्यूसर दिनेश विजान और डायरेक्टर अमर कौशिक एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म लेकर आ चुके हैं। इस फिल्म का नाम है मुन्जया जिसका टीजर रिसेंटली रिलीज किया गया है। इस कमाल के टीजर को देखने के बाद अब फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Munjya Teaser Out Now: हॉरर कॉमेडी फिल्म के फैंस के लिए एक गुड न्यूज आई है। स्त्री और भेड़िया जैसी हिट फिल्म देने के बाद अब प्रोड्यूसर दिनेश विजान और डायरेक्टर अमर कौशिक एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म लेकर आ चुके हैं। इस फिल्म का नाम है मुन्जया, जिसका टीजर रिसेंटली रिलीज किया गया है। इस कमाल के टीजर को देखने के बाद अब फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।

कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
फिल्म मुन्जया का टीजर यूट्यूब पर रिलीज होते ही इसे चंद घंटों में 35 लाख व्यूज मिल चुके हैं। टीजर की स्टार्टिंग होती है एक अजीबोगरीब क्रिएचर से, जो घने जंगल में छिपा हुआ होता है। इसके बाद जैसी ही उस क्रिएटर को फिल्म दबंग के गाना 'मुन्नी बदनाम हुई' सुनाई देता है। वो आवाज के पीछे शहर के एक घर में पहुंच जाता है। वो घर की खिड़की पर खड़े बैठकर गाना एंजॉय करता है, लेकिन जैसे ही टीवी बंद होती है वो गुस्से में आकर टीवी बंद करने वाले पर हमला कर देता है। जिसके बाद स्क्रीन पर लिखा आता है - सावधान हो जाओ मुन्नी... वो आ रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Sharvari 🐯 (@sharvari)

कब रिलीज होगी फिल्म?
1 मिनट 23 सेकेंड के इस शानदार टीजर को देखने के बाद इतना तो समझ आ रहा है कि फिल्म काफी कमाल होने वाली है। बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो मेकर्स ने इसे 24 मई को रिलीज करने का फैसला लिया है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी और एक्टर अभय वर्मा नजर आएंगे। बता दें कि ये फिल्म अपकमिंग 7 जून 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी।

Posted By: Anjali Yadav