JAMSHEDPUR: प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय योग-ध्यान के अलावा समाज सुधार के अन्य पहलुओं पर भी सक्रियता बढ़ा रही है। इसी कड़ी में संस्था नारी सशक्तीकरण की दिशा में ख्भ् सितंबर को पायल टाकीज में सुबह नौ बजे से फिल्म 'नारीत्व दर्शन' का प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान फिल्म की निर्माता सुनीता चांडक भी उपस्थित रहेंगी। बुधवार को बिष्टुपुर केंद्र में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बीके अंजू बहन ने बताया कि सूरत की ब्रह्माकुमारी डॉ। सुनीता दीदी चांडक गुरुवार शाम को शहर आ रही हैं, जो यहां फ्0 सितंबर तक रहेंगी।

संस्थाओं को करेंगी संबोधित

इस दौरान वे टाटा स्टील, टाटा मोटर्स व एक्सएलआरआइ सहित दर्जनों संस्थाओं को अलग-अलग संबोधित करेंगी। जमशेदपुर केंद्र की निदेशक अंजू बहन ने बताया कि ख्8 मिनट की फिल्म 'नारीत्व दर्शन-स्वमान या पुरुष समान' टॉक शो पर आधारित है, जिसमें दिखाया गया है कि नारी को पुरुषों की बराबरी करने की बजाय खुद के अंदर छिपी विशेषता को विकसित कर अलग पहचान बनानी चाहिए। इसमें एक नौकरानी की कहानी है, जो अथक प्रयास से प्रतिष्ठित लेखक बन जाती है। यह फिल्म देश के विभिन्न शहरों में प्रदर्शित होने के बाद इसी वर्ष आठ मार्च को कनाडा व अमेरिका के टीवी चैनलों पर दिखाई जा चुकी है। फिल्म का प्रदर्शन नि:शुल्क होगा, लेकिन पास के बिना सिनेमा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा। फिल्म प्रदर्शन के बाद उसी दिन शाम पांच बजे से मेरीन ड्राइव सोनारी स्थित यूनिवर्सल पीस पैलेस में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सुनीता चांडक 'ट्रांसफॉर्मिग एंगर टू पॉजिटिव सेल्फ टॉक' विषय पर व्याख्यान देंगी।

Posted By: Inextlive