धरती पर सिर्फ ऊपर वाले भगवान की ही नहीं नीचे वाले इंसान की पूजा भी होती है। जी हां आप को यकीन नहीं होगा भारत मे देवी देवताओं के अलावा इंसानो के भी मंदिर है। जहां इंसानो की पूजा होती है। हम आप को आज आप को उस भगवान के मंदिर के बारे मे बताने जा रहे हैं जहां उसके जूतों की पूजा होती है। इस मंदिर मे लोग एक कुर्सी एक जोड़ी जूतों की आराधना करते हैं।


कोलकाता मे बना है अमिताभ बच्चन का मंदिरजनाब हम बात कर रहे हैं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की जिन्हें उनके फैंस भगवान की तरह पूजते हैं। इतना ही नही अमिताभ के फैंस ने उनका एक मंदिर भी बनाया है। विश्व मे अमिताभ का यह इकलौता मंदिर है। ये मंदिर कोलकाता के श्रीधर राय रोड़ पर बना है। यहां देश-विदेश से लोग आते हैं। इस मंदिर मे अमिताभ की तस्वीर के साथ अग्निपथ मूवी में पहने गए उनके सफेद जूते की पूजा होती है। अक्स मूवी में जिस कुर्सी पर वो बैठे दिखे थे उसे भी यहां लाकर रखा गया है। इस कुर्सी पर अमिताभ की एक फोटो भी रखी गई है। फोटो पर भगवान लिखा हुआ है। मंदिर के संस्थापक ने अमिताभ की चालीसा से लेकर कई मंत्र भी तैयार किए है। जिन्हे आरती के समय गाया जाता है।


फिल्मी आरती गा कर होती है अमिताभ की पूजा

अमिताभ के एक फैन ने संजय पटौदिया ने 2001 में ये इस का निर्माण करवाया था। उसी साल खुद अमिताभ ने अपने मंदिर के लिए ये जूते और कुर्सी संजय की रिक्वेस्ट पर भेजे थे। तब से 2 कमरों के इस मंदिर में कुर्सी और सफेद जूते की पूजा होती है। जब अमिताब को इस मंदिर के बारे में पता चला तो उनकी आंखों में अपने फैंस का प्यार देखकर आंसू आ गए। उन्होंने मंदिर के संस्थापक संजय पटौदिया को चिट्ठी लिखी। अमिताभ ने संजय से कहा कि मुझे इंसान ही रहने दो भगवान मत बनाओ। इस मंदिर में रोज 6 मिनट की फिल्मी आरती गाकर अमिताभ के जूतों की पूजा होती है। आरती से पहले 9 पन्ने की अमिताभ चालीसा पढ़ी जाती है। इन सबके बाद प्रसाद भी मिलता है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra